ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन Raj Express
कोरोना वायरस

ग्वालियर कोरोना बुलेटिन : सीआरपीएफ में 99 एवं शहर में 83 मरीज पॉजीटिव

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना वायरस के फैलाव पर रोक नहीं लग रही है। सोमवार को सीआरपीएफ कैम्प में 99 एवं शहर में 83 मरीजों के पॉजीटिव आने की रिपोर्ट दी गई है। चूंकि सीआरपीएफ के मरीज ग्वालियर जिले के निवासी नहीं है इसलिए उनके बारे में केन्द्रीय विभागों को जानकारी दी गई है। वह जहां चाहे वहां अपना उपचार करना सकते हैं। वहीं शहर के 83 मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इन्हें मिलाकर जिले में पॉजीटिव मरीजों की संख्या 2600 पहुंच गई है।

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला अस्पताल में सोमवार को हुई जांच के बाद 182 मरीजों के कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इसमें 99 मरीज सीआरपीएफ कैम्प के हैं जबकि शहर के 83 मरीज शामिल हैं। रक्षाबंधन होने के बावजूद 427 संदिग्ध मरीजों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए। सोमवार को 81 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 2600 हो गई है इसमें एक्टिव केस 673 हैं। जिले में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 14 है।

सावधानी नहीं बरत रहे लोग :

जिला प्रशासन एवं चिकित्स लगातार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। इसके बावजूद लोग नहीं समझ रहे। सुबह से लेकर रात तक लाखों की संख्या में लोग सड़क एवं बाजारों में दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर कई बार दिशा निर्देश दिए गए कि आवश्यकता हो तभी घर से बाहर निकले। लेकिन लोगों की समझ में नहीं आ रहा। किसी न किसी तरह का बहाना बनाकर लोग पुलिस चैकिंग से बचने का प्रयास करते हैं। हद तो यह है कि कई लोग बिना मास्क के भी बाजारों में घूमते देखे जा रहे हैं।

लक्षण दिखने पर तत्काल कराएं जांच :

कोरोना वायरस से बचाव के लिए किसी भी तरह का लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराई जानी चाहिए। इसमें भी लोग असावधानी बरत रहे हैं। लक्षण दिखने के बावजूद लोग जांच नहीं करा रहे, जबकि अधिकतर पॉजीटिव मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं। 70 से अधिक मरीज घर पर ही ठीक हो चुके हैं।

इस तरह समझे जिले में कोरोना की स्थिति :

  • सोमवार को भेजे गए नॉर्मल सेम्लप 427

  • सोमवार को भेजे गए पूल सेम्पल 00

  • अब तक भेजे गए पूल सेम्पल 14786

  • अब तक भेजे गए कुल सैंपल 62297

  • सोमवार को डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 81

  • अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 1929

  • बचे हुए एक्टिव केस 673

  • अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 2600

  • आज कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 0

  • अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 14

  • कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 419

  • कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 358

  • संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7437

  • होम क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 66142

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT