ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

Gwalior : सेम्पलिंग कम होते ही गिरने लगी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना संदिग्ध मरीजों की सेंम्पलिंग कम होने से संक्रमित मिलने वाले मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है। सोमवार को 3608 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेम्पल की जांच की गई। इसमें 458 मरीज संक्रमित निकले हैं। राहत की बात यह है कि 329 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। सोमवार को 4424 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को प्राप्त होगी।

जिले में वैसे प्रतिदिन चार हजार कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेम्पलों की जांच की जा रही थी। इसमें 500 से लेकर 756 तक मरीज कोरोना संक्रमित निकल रहे थे। संक्रमितों की बड़ती हुई संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सेम्पलिंग की संख्या बढ़ाने की बजाय घटना शुरू कर दी है। सेम्पलिंग की संख्या घटने से कोरोना संक्रमित मरीज भी कम निकल रहे हैं। सोमवार को 3608 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच हुई। इसमें 458 को कोरोना होने की पुष्टि हुई है।

यहां बता दें कि इस बार कोरोना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। किसी को बुखार तो किसी को अन्य लक्षण आ रहे हैं। इस बार कम ही लोग ऐसे हैं जिन्हें किसी तरह के कोई लक्षण नहीं है। जबकि अधिकांश लोगों को सर्दी ,जुकाम व ,बुखार या बदन दर्द अथवा डी हाइड्रेशन की शिकायत आ रही है। इसके बाद भी अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या न के बराबर है। अब तक कुल 40 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हो सके हैं। इस वक्त जेएएच में महज 6 मरीज भर्ती हैं। जिसमें एक मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी है। बाकी के मरीज बिना ऑक्सीजन के ही अस्पताल में इलाज ले रहे हैं। इसमें खास बात यह है कि होमआइसोलेट रहने वाले मरीजों को एंटीबायटिक दवा एजीथ्रोमाइसिन भी नहीं दी जा रही है। उन्हें एक सामान्य वायरल के तौर पर ही इलाज दिया जा रहा है। राहत की बात यह है कि लोग ठीक भी हो रहे हैं।

चौथे दिन से ही मिल रहा आराम :

दो दिन बुखार और एक दिन कमजोरी के बाद चौथे दिन मरीज को आराम मिल रहा है। अस्पताल में जो मरीज भर्ती हुए हैं उन्हें कोरोना के अलावा अन्य कोई न कोई गंभीर बीमारी रही है जिसके चलते उन्हें भर्ती होना पड़ रहा है। एंटीबायटिक भी उन्हें कोरोना के लिए नहीं बल्की अन्य बीमारियों के चलते डाक्टरों को देनी पड़ रही है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 3998 हो चुकी है लेकिन मरीजों की भर्ती की संख्या न के बराबर है। इसलिए डाक्टरों का कहना है कि कोविड नियमों का पालन करो और ठंड से बचो यही कोरोना से बचने का सही उपाय है।

संक्रमण की रफ्तार पर एक नजर :

  • 01 जनवरी को 3410 सेम्पल 06 संक्रमित

  • 02 जनवरी को 2011 सेम्पल 09 संक्रमित

  • 03 जनवरी को 2446 सेम्पल 22 संक्रमित

  • 04 जनवरी को 2372 सेम्पल 58 संक्रमित

  • 05 जनवरी को 3382 सेम्पल 87 संक्रमित

  • 06 जनवरी को 3442 सेम्पल 142 संक्रमित

  • 07 जनवरी को 2893 सेम्पल 111 संक्रमित

  • 08 जनवरी को 4082 सेम्पल 280 संक्रमित

  • 09 जनवरी को 5379 सेम्पल 291 संक्रमित

  • 10 जनवरी को 4079 सेम्पल 298 संक्रमित

  • 11 जनवरी को 4398 सेम्पल 502 संक्रमित

  • 12 जनवरी को 4022 सेम्पल 584 संक्रमित

  • 13 जनवरी को 4078 सेम्पल 570 संक्रमित

  • 14 जनवरी को 3891 सेम्पल 593 संक्रमित

  • 15 जनवरी को 4107 सेम्पल 756 संक्रमित

  • 16 जनवरी को 3603 सेम्पल 600 संक्रमित

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT