पिछले माह की अपेक्षा कम हुई कोरोना की रफ्तार
पिछले माह की अपेक्षा कम हुई कोरोना की रफ्तार Syed Dabeer Hussain-RE
कोरोना वायरस

ग्वालियर : पिछले माह की अपेक्षा कम हुई कोरोना की रफ्तार

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना महामारी की जो रफ्तार अगस्त, सितंबर में चल रही थी, उसको देखते हुए ऐसा अंदाज लगाया जा रहा था कि अक्टूबर में यह बीमारी और विकराल रूप धारण कर लेगी, लेकिन हुआ इसके बिल्कुल विपरीत। पिछले दो माह में कहर ढाने वाला कोरोना का संक्रमण अक्टूबर में आते-आते नरम पड़ गया। बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट में 49 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है।

कोरोना की वर्तमान स्थिति यह है कि कभी 25 मरीज संक्रमित निकल रहे हैं तो किसी दिन 50 मरीज। इस महीने में एक भी दिन 100 से अधिक मरीज एक दिन में संक्रमित नहीं निकले । जबकि गत माह की बात की जाए तो किसी दिन 200 तो कभी 250 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले। पिछले 15 दिनों की बात की जाए तो एक अक्टूबर को संक्रमित मरीजों की संख्या 10744 थी। जो कि 28 अक्टूबर को 12241 हुई। वहीं सिंतबर के शुरूआती 15 दिनों में 2640 एवं अगस्त के शुरूआत के 15 दिनों में करीब 980 मरीज कोविड 19 से संक्रमित हुए।

सर्दियों में फिर बढ़ सकता है संक्रमण :

कोरोना का संक्रमण अभी केवल घटा है, यह समाप्त नहीं हुआ है। डॉक्टर्स का कहना है ऐसे समय में लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। इसके साथ ही जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी कोरोना फिर से बड़ेगा इसकी एक प्रमुख वजह आने वाले दिनों में उपचुनाव, त्योहारी सीजन की शुरू होना है, बाजारों में जिस तरह की भीड़ इन दिनों देखी जा रही है। उससे देखते हुए आने वाले संक्रमण को लेकर हालात खतरनाक लग रहे हैं।

6 माह से अधिक समय बीता 150 से कम पर कार्रवाई :

कोरोना महामारी के संक्रमण को लेकर शासन ने कोविड के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की निर्देश दिए थे, यहा तक की एफआईआर भी करने के निर्देश है। जानकारी के मुताबिक कोरोना के काल में अभी तक करीब 125 लोगों पर एफआईआर की कार्रवाई की गई है।

उपचार के दौरान चार ने तोड़ा दम :

कोरोना संक्रमण के उपचार के दौरान चार लोगों ने दम तोड़ा है। माधव नगर गल्ला मंडी निवासी रामचरण उम्र 74 वर्ष, मुरैना निवासी 72 वर्ष बाबूलाल, 69 वर्षीय बृजबिहारी व सेवा नगर निवासी 75 वर्षीय महेशचन्द्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। सभी मृतक कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT