उप्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2600 नये मामले आये : प्रसाद
उप्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2600 नये मामले आये : प्रसाद Social Media
कोरोना वायरस

उप्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2600 नये मामले आये : प्रसाद

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2600 नये मामले आने के बाद अब राज्य में इसके एक्टिव मामले बढ़कर 11,918 हो गये हैं। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को यहां लोक भवन में बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,24,135 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,49,22,434 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2600 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 11,918 कोरोना के एक्टिव मामले में से 6,722 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों 287 मरीज अपना इलाज करा रहे है, इसके अतिरिक्त सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,99,045 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,88,839 क्षेत्रों में 5,15,980 टीम दिवस के माध्यम से 3,16,45,240 घरों के 15,35,51,766 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दोनों जगह पर फैल रहा है। इसलिए ग्राम निगरानी समिति व मोहल्ला निगरानी समिति को फिर से सक्रिय होने की आवश्यकता है, जिससे इसके संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि इस समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आप लोग अपने हाथ को साबुन पानी से बार-बार धोते/सेनेटाइज करते रहें, तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें। संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT