भारत में कोरोना की रफ्तार भयावह- 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 97570 नए केस
भारत में कोरोना की रफ्तार भयावह- 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 97570 नए केस Social Media
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना की रफ्तार भयावह- 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 97570 नए केस

Author : Priyanka Sahu

भारत। दुनियाभर में कोरोना वायरस की महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और Covid-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। तो वहींं, भारत में कोरोना की रफ्तार ने इस कदर कहर बरपाया की स्थिति प्रतिदिन भयावह होती जा रही है। आज कोरोना ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं तथा देश में एक दिन में कोरोना वायरस मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 97,570 नए केस :

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में 97 हजार से अधिक 97,570 नए केस सामने आए हैं और कोविड-19 से 1200 से अधिक 1201 लोगों की मौतें हुई हैं। फिलहाल, भारत में कोरोना वारयरस के मामलों की कुल संख्या 46 लाख पार होकर 46,59,985 है, जिनमें 9,58,316 एक्टिव केस हैं और 36,24,197 मरीज ठीक हो जाने पर डिस्चार्ज हो चुके हैं। भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 77,472 हो गया।

देश में रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 77.77 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

पॉजिटिविटी रेट 8.94 प्रतिशत है।

जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और ये 1.66 प्रतिशत है।

वहीं, 20.56% मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार भी तेज :

भारत में कोरोना महामारी के बेक़ाबू होने पर टेस्टिंग की रफ्तार को भी बढ़ाया गया है, देश में अब तक 5 करोड़ से ज्‍यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। 11 सितंबर को 10,91,251 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, अभी तक कुल 5,51,89,226 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देखा जाए तो इस माह यानी सितंबर में कोरोना और बेकाबू होती नजर आ रही है। देश में कोरोना मृत्यु दर वैश्विक औसत से भी कम है, जहां भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन को लेकर कोई राहत नहीं मिली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT