भारत कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 53,370 नए मरीज- 650 संक्रमितों की गई जान
भारत कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 53,370 नए मरीज- 650 संक्रमितों की गई जान Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

भारत कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 53,370 नए मरीज- 650 संक्रमितों की गई जान

Author : Priyanka Sahu

भारत। भारत में महामारी कोरोना संक्रमित के नए मरीजों की संख्‍या हर रोज सामने आ रही है, जिसके कारण अब तक देश में संक्रमितों की संख्या 78 लाख के पार हो गई है। हालांकि, इन दिनों स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में कोरोना के मामले पहले से कम संख्‍या में दर्ज हो रहे हैं। अब आज जारी हुए आंकड़ों के बाद अब देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति इस प्रकार है-

पिछले 24 घंटें में सामने आए नए मामले :

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज शनिवार सुबह जारी हुई ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में महामारी कोरोना के 53,000 से ज्यादा 53,370 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि एक दिन में इस वायरस से जान गंवाने वालों मरीजों की संख्‍या 650 है। तो वहीं, इस दौरान कोरोना संक्रमित 67,549 मरीज इस वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं।

भारत में कुल केस के आंकड़े :

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78,14,682 हो गई है एवं अब तक कुल 70,16,046 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,17,956 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है। देश में 6,80,680 एक्टिव केस हैं। राहत की बात है कि, मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

  • देश में 8.96 फीसदी केस एक्टिव हैं।

  • 89.53 फीसदी लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं।

  • 1.51 फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना टेस्‍ट के आंकड़े :

भारत में कोरोना जांच की संख्या की बात करें, तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देशभर में एक दिन में 23 अक्टूबर को 12,69,479 सैंपल टेस्ट किए गए है, जबकि देश में अब तक कुल 10,13,82,564 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT