Corona Update: काफी हद तक काबू में कोरोना
Corona Update: काफी हद तक काबू में कोरोना  Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

Corona Update: काफी हद तक काबू में कोरोना- आज की रिपोर्ट में इतने केस हुए दर्ज

Priyanka Sahu

Corona Update: देशभर में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का संकट इस कदर पैर पसारे हुए है कि, यह हर दिन नए लोगों को अपना शिकार अभी तक बना रहा है, जिसके कारण अभी तक कई लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके है ओर कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, मरने वालों की संख्‍या के आंकड़े हर दिन हमारे सामने आ रहे है। तो आइये देखते है, कोरोना मामलों की आज की रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमितों के कितने नए केस मिले है और कितने लोगों की मृत्‍यु हुई है।

पिछले 24 घंटे के नए केस पर एक नजर:

कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की और से साझा की जाती हैं। आज की रिपोर्ट में कोरोना वायरस के नए मामलों के आंकड़ाें में संक्रमितों की संख्‍या 1 हजार से कम दर्ज हुए है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,127 नए मामले सामने आए है और 9,30 मरीज ठीक हुए है। 2 लोगों की मौत हुई है।

यह है कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा :

  • कुल मामले : 4,46,61,516

  • कुल रिकवरी : 4,41,16,492

  • सक्रिय मामले : 15,515

  • कुल मृत्यु : 5,30,509

कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का आंकड़ा :

बता दें कि, देशभर में कोरोना से बचने के लिए अभी तक राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में कोरोना वैक्सीनशन और कोरोना टेस्टिंग का दौर भी लगातार जारी है। देशभर में वैक्‍सीनेशन का कुल आंकड़ा 2,19,73,08,120 हो गया है।

बता दें कि, देश भर में महामारी कोरोना वायरस की रोजाना आ रही ताजा रिपोर्ट में कोविड संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। रोजाना ही कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों की संख्‍या हजारों के करीब दर्ज हो रही है। हालांकि, जब कोरोना वायरस की लहर ने दस्‍तक दी थी, उसके बाद से इस वायरस की तीसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT