भारत: बड़ी तादाद में लोगों को जकड़ रहा कोरोना- एक दिन में 92,605 नए केस
भारत: बड़ी तादाद में लोगों को जकड़ रहा कोरोना- एक दिन में 92,605 नए केस Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

भारत: बड़ी तादाद में लोगों को जकड़ रहा कोरोना- एक दिन में 92,605 नए केस

Author : Priyanka Sahu

भारत। देश में जब से अनलॉक-4 शुरू हुआ, तभी से महामारी का बढ़ता आंकड़ा अब बेहद डराने लगा है, इस माह में घातक कोरोना वायरस बढ़ी तादाद में लोगों को जकड़ रहा है, रिकार्ड स्तर पर नए मामलों की पुष्टि हो रही है।

पिछले 24 घंटों में 92,605 नए मामले :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक) महामारी कोरोना के 92,605 नए मामले दर्ज हुए हैं और अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,00,619 हो गई है। तो वहीं, इस दौरान देश में 1133 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है एवं अब तक कुल 86,752 मरीजों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

रिकवरी के मामले में भारत आगे :

भारत में कोरोना के जारी कहर के चलते देश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी के मामले में भारत ने अमेरिका को पछाड़ दिया है। भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां कुल रिकवरी 43 लाख के पार पहुंच गई है और अब तक देश में कुल 43,03,043 मरीज ठीक हो चुके हैं, तो वहीं एक्टिव केस की संख्‍या 10,10,824 हैं।

  • रिकवरी रेट 79.67 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

  • पॉजिटिविटी रेट 7.67 प्रतिशत है।

देश में पहली बार 12 लाख से ज्यादा कोरोना के टेस्ट :

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना टेस्‍ट की संख्‍या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है और बीते दिन यानी 19 सितंबर को देश में पहली बार एक दिन में 12 लाख से ज्यादा 12,06,806 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं एवं अभी तक कुल 6,36,61,060 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT