भारत में संक्रमितों की संख्‍या 85 लाख के पार-24 घंटों में 45674 नए केस मिले
भारत में संक्रमितों की संख्‍या 85 लाख के पार-24 घंटों में 45674 नए केस मिले Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

भारत में संक्रमितों की संख्‍या 85 लाख के पार-24 घंटों में 45674 नए केस मिले

Author : Priyanka Sahu

भारत। भारत में महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्‍या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, कभी कोरोना के नए केस में वृद्धि तो कभी कमी हो रही है। हालांकि, देश में हर दिन कोरोना के नए मामले दर्ज हो रहे हैं।

पिछले 24 घंटों में सामने आए नए केस की संख्‍या :

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज के मामलों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। आज की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45 हजार से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि बीते दिन शनिवार को नए मामलों की संख्या 50,356 थी।यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से आज रविवार सुबह जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 45,674 नए मामले सामने आए हैं, 559 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है।

संक्रमितों की संख्‍या बढ़ कर 85 लाख के पार :

इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 85,07,754 और अब तक कुल 1,26,121 लोग जान गंवा चुके हैं। एक्टिव मामलों की कुल संख्या 5,12,665 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 3,967 की कमी हुई है। 78,68,968 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 49,082 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

  • रिकवरी रेट 92.49%

  • डेथ रेट 1.49%

  • एक्टिव केस 6.03%

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 7 नवंबर (पिछले 24 घंटों) में कुल 11,94,487 सैंपल टेस्ट किए गए, जबकि अब तक देशभर में कुल 11,77,36,791 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT