भारत: एक दिन में कोरोना संक्रमित के 45,148 नए केस-मौत का आंकड़ा 500 कम
भारत: एक दिन में कोरोना संक्रमित के 45,148 नए केस-मौत का आंकड़ा 500 कम Social Media
कोरोना वायरस

भारत: एक दिन में कोरोना संक्रमित के 45,148 नए केस-मौत का आंकड़ा 500 से कम

Author : Priyanka Sahu

भारत। भारत में कोविड-19 संक्रमित के नए मामलों की संख्या हर दिन सामने आ रही है। हालां‍कि, पहलेे से कम संख्‍या में केस दर्ज हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों के बाद अब देश में कोरोना वायरस की स्थिति इस प्रकार है।

पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोविड-19 के नए केस :

  • भारत में 24 घंटों में महामारी कोविड-19 के 45,148 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

  • इसके अलावा कोरोना संक्रमित से ज्‍यादा ठीक होने वालों की संख्‍या है, पिछले 24 घंटों में 59,105 मरीज़ ठीक हुए हैं।

  • पिछले 24 घंटों में 480 लोगों की मौत हुई है।

बता दें, आज सामने कोरोना संक्रमित के ये नए केस 3 महीने में सबसे कम हैं, क्‍योंकि इससे पहले 22 जुलाई को एक दिन में 37,724 केस दर्ज हुए थे। जबकि, एक दिन में मौत का आंकड़ा जो आया वो भी सबसे कम है, क्‍योंकि इससे पहले 10 जुलाई को 475 मौतें दर्ज हुई थीं।

देश में कुल केस की संख्‍या :

सोमवार (26 अक्टूबर) तक दर्ज होने वाले नए मामलों के साथ अब भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 79 लाख के पार, ठीक होने वालों की संख्या 71 लाख के पार एवं देश में अब तक मरीजों की मौत का आंकड़ा 1 लाख के पार हो चुका है।

  • देश में कोरोना संक्रमण के अब तक की कुल संख्या- 79,09,959

  • इस महामारी को मात देकर ठीक होने वालों की कुल संख्या- 71,37,228

  • देश में कोरोना वायरस के कारण मौत होने वाले मरीजों की कुल संख्या- 1,19,014

  • देश का रिकवरी रेट 90% के पार होकर 90.23% हो चुका है।

  • देश में एक्टिव मरीज़ 8.26% यानी 6,53,717 है।

  • देश का डेथ रेट 1.5% है।

  • देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 4.8% चल रहा है।

भारत में कोरोना टेस्टिंग की संख्या की बात करें, तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 9,39,309 कोरोना टेस्ट हुए हैं, इसके बाद अब तक देश में कुल टेस्ट की संख्या 10,34,62,778 हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT