भारत कोरोना अपडेट
भारत कोरोना अपडेट Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

भारत में संक्रमण के केसों में उतार-चढ़ाव का दौर, 24 घंटे में मिले इतने केस

Author : Priyanka Yadav

भारत। कोरोना वायरस (कोविड-19) की चपेट में पूरी दुनिया बुरी तरह से आ चुकी है, वहीं अब भी महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोनावायरस के दैनिक मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 16,946 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 198 मरीजों ने अपनी जान गवाई है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए केस :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,946 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,05,12,093 हो गई है, जिसमें 2,13,603 सक्रिय मामले, 1,01,46,763 डिस्चार्ज है, बता दें कि देश अब तक कुल 198 लोगों की मौत जिसमें अब तक कुल 1,51,727 मौतें हुई हैं।

भारत कोरोना अपडेट

  • पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के नए मामले- 16,946

  • कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या- 1,05,12,093

  • पिछले 24 घंटे में हुई मौतें- 198

  • कुल मौतों की संख्या- 1,51,727

  • कुल एक्टिव केस- 2,13,603

  • कुल ठीक हो चुके मरीज- 1,01,46,763

आपको बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पिछले दो दिनों से भारत में कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.30 करोड़ हो गयी है, जबकि 3.84 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। वही कोरोना संक्रमण के मामलों में दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख 12 हजार से अधिक हो गया। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 46 हजार 763 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,51,727 हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT