भारत कोरोना अपडेट
भारत कोरोना अपडेट Social Media
कोरोना वायरस

भारत: कोरोना मरीजों की संख्‍या में फिर आया उछाल, 24 घंटे में मिले इतने मरीज

Author : Priyanka Yadav

भारत कोरोना अपडेट। देश में अब फिर बढ़ी कोरोना की गति, बताते चलें कि महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण की शुरुआत की गई, तो वहीं भारत में रोज ही नए मामले सामने आ रहे हैं। हर संभव प्रयास के बाद भी यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, अगर इस तरह केस आते रहे तो देश की हालत ज्यादा चिंताजनक होगी। अब हाल में भारत में COVID-19 के पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए केस सामने आने के बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,06,10,883 हो गए हैं।

24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के इतने नए मामले :

एक बार फ‍िर देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्‍या में बढ़त हुई है, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,223 नए मामले दर्ज हुए हैं, एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 15,223 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 151 मरीजों ने दम तोड़ा है।

भारत कोरोना अपडेट

  • पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के नए मामले- 15,223

  • कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या- 1,06,10,883

  • पिछले 24 घंटे में हुई मौतें- 151

  • कुल मौतों की संख्या- 1,52,869

  • कुल एक्टिव केस- 1,92,308

  • कुल ठीक हो चुके मरीज- 1,02,65,706

देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 1,06,10,883 :

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15,223 नए मामले सामने आए हैं। इससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,10,883 हो गई है। वहीं एक दिन 151 मरीजों ने इस वायरस से जान गई है और कुल मरने वाले मरीजों की संख्या 1,52,869 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,92,308 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,02,65,706 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT