India Corona Update on 4th jan
India Corona Update on 4th jan Social Media
कोरोना वायरस

पहले की तुलना में देश में कम हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे के नए मामले

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया पहले ही बुरी तरह से कोविड-19 की चपेट में आ चुकी थी। वहीं, ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने से और खलबली मची हुई है। अब तो, भारत में भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अपने पैर पसार रहा है, लेकिन इसके बाद भी देश में कोरोना मामलों में पहले की तुलना में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। जहां, कुछ दिन पहले एक दिन में 30-40 हजार तक मामले सामने आ रहे थे। वहीं, अब 16 हजार के आसपास मामले सामने आये हैं। एक नजर डालें पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों के आंकड़ों पर।

भारत में कोरोना का आंकड़ा :

भारत में बढ़ते ममलों के बीच भारतवासियों का कोरोना की वैक्सीन के इंतजार खत्म हो चला है। बस अब जल्द ही टीकाकरण भी शुरू किया जाएगा। हालांकि, अभी भी हर दिन नए आंकड़े सामने आ ही रहे हैं। वहीं अब 'केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' द्वारा सोमवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, आज भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,03,40,470 पर पहुंच गया है। इनमें से एक्टिव मामले 2,43,953 है। इसके अलावा जो लोग ठीक (रिकवर्ड) होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं उनका आंकड़ा 99,46,867 है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 1,49,649 है। बता दें, इन आंकड़ों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं।

पिछले 24 घंटों में एक्टिव सामने आए मामले :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 'पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 16,505 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 214 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। हालांकि, एक राहत की बात यह भी है कि, सक्रिय मामलों की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की गई है। यह काफी अच्छे संकेत है। ऐसे में भारत में कोरोना की 2 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT