भारत में कोरोना पर काबू- पिछले 24 घंटें में कम संख्‍या में आए नए केस
भारत में कोरोना पर काबू- पिछले 24 घंटें में कम संख्‍या में आए नए केस Priyanka Sahu -RE
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना पर काबू- पिछले 24 घंटें में कम संख्‍या में आए नए केस

Author : Priyanka Sahu

भारत। पूरी दुनिया बुरी तरह से कोरोना वायरस (कोविड-19) की चपेट में आ चुकी है। हालांकि अब भारत में कोरोना का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है, क्‍योंकि रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की संख्‍या घटती जा रही है। आज देश में पिछले 24 घंटों में कोराेना के कितने नए मामले सामने आए, यहां देखें पूरा अपडेट...

24 घंटों में COVID-19 के नए मामले :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज मंगलवार सुबह जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार से भी अधिक नए मामले दर्ज हुए हैं यानी एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 12 हजार 584 नए लोग कोरोना की चपेट में आकर पॉजिटिव पाए गए हैं और 167 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना का आंकड़ा :

वहीं, अब भारत में कोरोना के नए मामलों के बाद अब भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,04,79,179 पर पहुंच गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की कुल संख्या अब 1 लाख 51 हजार 327 हो गई है, जबकि इस समय 2 लाख 16 हजार 558 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा जो लोग ठीक (रिकवर्ड) होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं उनका आंकड़ा 1,01,11,294 है। बता दें कि, इन आंकड़ों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं।

कोविड-19 सैंपल टेस्‍ट की संख्‍या :

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल (11 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18,26,52,887 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,97,056 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT