भारत में कोरोना महामारी के एक दिन में मिले 37,724 मरीज
भारत में कोरोना महामारी के एक दिन में मिले 37,724 मरीज Priyanka Sahu -RE
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना महामारी के एक दिन में मिले 37,724 मरीज

Author : Priyanka Sahu

भारत। भारत में वैश्विक महामारी का कोहराम जारी है, कोरोना वायरस के तेवर देश में आक्रामक रुख धारण करता जा रहा है, प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। अब आज फिर एक दिन में कितने लोग इस खतरनाक वायरस कोरोना की चपेट में आए तथा कितने लोगों की जान गई, इसके आंकड़े सामने आये हैं।

24 घंटे के भीतर सामने आये नए कोरोना केस :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 37,724 नए मामले सामने आए हैं और 648 मरीज इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है। आइये अब ये जान लेते हैं कि, भारत में अब तक कुल कितने मरीज हो चुके हैं।

नए मामलों के बाद देश में कोरोना की स्थिति :

आज पिछले 24 घंटे में नए मामलों के बाद देशभर में कोरोना वायरस की अब आकंड़ों की मौजूदा स्थिति इस प्रकार है और भारत में कोरोना मामलों की संख्या अब 12 लाख के करीब पहुंच चुकी है।

  • कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,92,915 हो गई है।

  • वहीं 4,11,133 सक्रिय मामले हैं।

  • जबकि कोरोना वायरस को 7,53,050 लोग मात देकर स्‍वास्‍थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

  • तो वहीं देश में अब तक 28,732 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

देश के राजधानी में कितने मरीज :

अगर देश के राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1349 नए मामले सामने आए और 27 मरीजों की मौत हुई। अब यहां कोरोना मामलों की कुल संख्या 1,25,096 जबकि, मौत का आंकड़ा 3690 हो गया है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना टेस्ट के आंकड़ें :

इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 21 जुलाई तक कोरोना के लिए परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 1,47,24, 546 है, जिनमें से 3,43,243 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT