भारत में कोविड-19 का आंकड़े 86 लाख के पार-24 घंटे में मिले 44281 नए मरीज
भारत में कोविड-19 का आंकड़े 86 लाख के पार-24 घंटे में मिले 44281 नए मरीज Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

भारत में कोविड-19 का आंकड़े 86 लाख के पार-24 घंटे में मिले 44281 नए मरीज

Author : Priyanka Sahu

भारत। भारत में महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण का कहर बरकरार है, जिससे देश में हर दिन कोविड-19 के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। देश में वर्तमान में महामारी कोरोना के कितने नए मामले और कितने कुल केस हो गए हैं, यहां देखें अपडेट...

24 घंटे में सामने आए नए केस :

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से आज बुधवार (11 नवंबर) सुबह जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,281 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 512 मरीजों की इस घातक वायरस की वजह से मौत हुई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 50,326 दर्ज हुई है।

भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 86 लाख के पार :

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों के बाद अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 86 लाख के पार निकलकर 86,36,011 हो गए हैं। तो वहीं, बिना किसी प्रमाणित दवाई के लगातार ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा होकर 80 लाख से अधिक यानी अब तक कोरोना महामारी को 80,13,783 लोग मात देकर ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक देश में कुल 1,27,571 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। अगर एक्टिव मामलों की बात करें तो कुल एक्टिव मरीज की संख्‍या 4,94,657 हैं।

  • देश में कोरोना रिकवरी रेट 92.79% पर है।

  • कोरोना का डेथ रेट 1.47% पर है।

  • पॉजिटिविटी रेट 3.83% पर है।

कोरोना सैंपल टेस्ट के आंकड़े :

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 10 नवंबर (पिछले 24 घंटों में) को कुल 11,53,294 कोरोना टेस्ट हुए हैं। हर दिन बढ़ी तादाद में कोरोना के टेस्‍ट हो रहे है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 12,07,69,151 कोराना टेस्ट कराए जा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT