भारत: आग की तरह फैल रही महामारी-एक दिन के कोरोना रिकॉर्ड ने किया हैरान
भारत: आग की तरह फैल रही महामारी-एक दिन के कोरोना रिकॉर्ड ने किया हैरान Priyanka Sahu- RE
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना की रफ्तार डरावनी-एक दिन में सबसे बड़ा उछाल

Author : Priyanka Sahu

भारत। दुनियाभर में खतरनाक बीमारी से जनता परेशान है और इस महामारी का संक्रमण अब आग की तरह फैल रहा है। इन सबके बीच अब भारत में कोरोना की रफ्तार ने इस कदर कहर बरपाया कि आज कोरोना ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं तथा देश में एक दिन में कोरोना वायरस मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है।

शुरू होने वाला हैअनलॉक-3 का दौर :

महज 24 घंटे के भीतर देश में अनलॉक 3 का दौर शुरू हो रहा है और इसी के पहले हाल ही में आये कोरोना के नए मामलों ने हैरान कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में कोरोना वायरस के 55,079 मामले आये हैं, जबकि 779 कोरोना मरीजों की इस घातक वायरस के कारण मौत हुई है। हालांकि, ऐसा नहीं की सिर्फ कोरोना के मामले बढ़े हैं, बल्कि भारत में अब तक 10,57,805 कोरोना मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

देश में कोरोना का आंकड़ा 16 लाख के पार :

आने से देश में कोरोना के कुल मामले 16 लाख पार कर 16,38,871 हो गए। कोरोना वायरस के कुल 16,38,871 मामले में एक्टिव केसों की संख्या 5,45,318 है। वहीं, अब तक 35,747 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा 10,57,806 पूरी तरह से कोरोना को मात दे चुके हैं।

अगर इस महामारी के दौर में COVID-19 सैंपल की जांच केआंकड़ों की बात करें तो, इस बारे में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से बताया गया कि, "30 जुलाई तक 1 करोड़ 88 लाख 32 हजार 970 लोगों की COVID-19 सैंपल की जांच की जा चुकी है, गुरुवार को 6 लाख 42 हजार 588 लोगों की टेस्टिंग हुई।"

बता दें कि, देश में अनलॉक-1 के बाद अनलॉक-2 की अवधि आज 31 जुलाई को पूरी हो रही है और 1 अगस्त से अनलॉक-3 लागू होने वाला है। इसके लिए गृह मंत्रालय की तरफ से अनलॉक 3 की गाइडलाइंस को जारी कर दिया गया है, जो आप इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते है कि, इस बार अब क्या नियम होंगे और क्या खुलेगा व क्‍या नहीं!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT