भारत में भीषण तरीके से फूटा कोरोना बम-एक दिन के नए केस ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
भारत में भीषण तरीके से फूटा कोरोना बम-एक दिन के नए केस ने तोड़े सभी रिकॉर्ड Social Media
कोरोना वायरस

भारत में भीषण तरीके से फूटा कोरोना बम-एक दिन के नए केस ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

Author : Priyanka Sahu

भारत। पूरी दुनिया बुरी तरह से कोरोना वायरस (कोविड-19) की चपेट में आ चुकी है। वहीं, भारत में भी कोरोना का कहर जबरदस्‍त तरीके से फैलता नजर आ रहा है। रोजना ही कोरोना वायरस के मामलों में तेेेेजी से उछाल आ रहा हैै, अब हाल ही में आज सामने आए कोरोना के नए केस ने सभी रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं।

पिछले 24 घंटे में 83,883 नए केस :

पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज्यादा 83,883 नए केस सामने आए, देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़कर 38 लाख के पार चला गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज की ताजा अपडेट यानी गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 83,877 नए मामले दर्ज हुए, जो यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस दौरान 1043 लोगों की इस घातक वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।

देश में रिकवरी रेट का प्रति‍शत :

अब तक देश में कोरोना वायरस से जान गवाने वालें मरीजों का आंकड़ा 60 हजार के पार होेकर 67,376 पर पहुंच गया है।

  • वहीं कोराना संक्रमितों की कुल संख्या 38,53,406 हो गई है।

  • देश में रिकवरी रेट 77.08 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

  • कुल संक्रमितों में एक्टिव मरीज़ों की हिस्सेदारी 21.16 फीसदी है।

  • म़त्यु दर 1.74 प्रतिशत है।

  • जबकि पॉजिटिविटी रेट 7.15 प्रतिशत है।

  • इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68,584 मरीज़ ठीक हुए है।

  • देशभर में अब तक कुल 29,70,492 मरीज़ कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

  • भारत में COVID-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 8,15,538 है।

ज्‍यादा केस के चलते टेस्टिंग भी अधिक :

देश में कोरोना के बीते 24 घंटों में सबसे ज़्यादा नए मामले सामने आने के साथ ही सबसे ज़्यादा टेस्टिंग भी की गई है, पिछले 24 घंटे में 11,72,179 टेस्ट हुए। अगर अब तक कुल टेस्टिंग संख्‍या की बात करें तो अभी तक 55,09,380 नमूनों की जांच की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT