भारत में कोरोना महामारी के 61,408 नए केस-संक्रमण की संख्या 31 लाख के पार
भारत में कोरोना महामारी के 61,408 नए केस-संक्रमण की संख्या 31 लाख के पार Priyanka Sahu- RE
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना महामारी के 61,408 नए केस-संक्रमण की संख्या 31 लाख के पार

Author : Priyanka Sahu

भारत। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने जबरदस्‍त कोहराम मचाया हुआ है। कोरोना का कहर व संक्रमण मरीजों की तादाद तेज गति से बढ़ने से देश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अब पिछले कुछ दिनों से लगातार 60 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।

24 घंटों में COVID-19 के 61,408 नए मामले :

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों में (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) COVID-19 महामारी के 61,408 मामलों की वृद्धि देखी गई, इसी के साथ 836 लोगों की बीमारी से मौत हो गई। अब देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 लाख को पार कर गई है। इस वक्‍त भारत में कुल 31,06,349 लोग कोरोना से संक्रमित है एवं अब तक कुल 23 लाख 38 हजार 036 मरीज ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके हैं।

  • कोरोना के कारण हुई मौतों का आंकड़ा भी 57,542 तक पहुंच गया।

  • देश की महामारी से रिकवरी दर लगभग 75 प्रतिशत है।

  • रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के बाद 75.27% पर पहुंच गया है।

  • पॉजिटिविटी रेट 10.06 % है।

कोविड-19 सैंपल टेस्‍ट की संख्‍या :

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, "23 अगस्त तक कोविड-19 सैंपलों के कुल 3,59,02137 टेस्ट किए जा चुके हैं और सिर्फ एक दिन में यानी कल 23 अगस्त को 6,09,917 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं।''

तेजी से बढ़ रहा कोरोना ग्राफ :

बता दें कि, दुनिया में घातक कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है, कोरोना मरीजों की संख्या 2.34 करोड़ के पार पहुंच गई है, तो वहीं मरने वालों का आंकड़ा 8.10 लाख के पार पहुंच गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT