भारत: कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में पिछले 24 घंटों में बड़ा उछाल
भारत: कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में पिछले 24 घंटों में बड़ा उछाल Social Media
कोरोना वायरस

भारत: कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में पिछले 24 घंटों में बड़ा उछाल

Author : Priyanka Sahu

भारत। देश में घातक कोरोना वायरस का ग्राफ तीव्र गति से बढ़ रहा है, रोजाना कोरोना महामारी संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। इस खतरनाक वायरस के कारण भारत में हालात काबू में नहीं, बल्कि बेकाबू होने से स्थिति गंभीर होती जा रही है। अब आज (11 सितंंबर) सुबह एक दिन में सबसे बड़ी संख्‍या में कोरोना केे नए आंकड़े सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटे में 96,551 नए केस :

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 96,551 नए केस दर्ज हुए हैं और एक दिन में कोरोना के 1209 मरीजों की मौत हुई है। अब अब देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 45 लाख के पार होकर 45,62,414 हो गया है। इसी के साथ मौत होने वाले मरीजों का अब तक का कुल आंकड़ा 76,271 है, यानी अब तक 70,000 से भी ज्‍यादा लोगों की इस घातक वायरस के कारण जान गई है।

कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या :

इस दौरान राहत की बात तो ये है कि, इस खतरनाक महामारी कोरोना वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 70,880 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि अब तक कुल 35 लाख से ज्‍यादा 35,42, 663 मरीज़ ठीक हो चुके हैं।

  • देश में कोरोना रिकवरी रेट 77.64 प्रतिशत है।

  • एक्टिव मरीज़ 20.67 फीसदी हैं।

  • मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है।

  • पॉजिटिविटी रेट 8.29 प्रतिशत है।

  • देश में वर्तमान में 9,43,480 एक्टिव मामले हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के साथ टेस्टिंग की रफ्तार को भी बढ़ाया गया है। पिछले 24 घंटों में 11,63,542 टेस्ट हुए, जबकि अब तक कुल 5,40,97,975 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT