भारत: तेज गति से बढ़ रहा कोरोना ग्राफ-21 लाख के करीब संक्रमितों की संख्या
भारत: तेज गति से बढ़ रहा कोरोना ग्राफ-21 लाख के करीब संक्रमितों की संख्या Social Media
कोरोना वायरस

भारत: तेज गति से बढ़ रहा कोरोना ग्राफ-21 लाख के करीब संक्रमितों की संख्या

Author : Priyanka Sahu

भारत। देश में घातक कोरोना वायरस का ग्राफ तीव्र गति से बढ़ रहा है, रोजाना कोरोना महामारी संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। इस खतरनाक वायरस के कारण भारत में हालात काबू में नहीं, बल्कि बेकाबू होने से स्थिति गंभीर होती जा रही है। अब आज (8 अगस्त) सुबह दूसरे दिन भी 60 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आये हैं।

पिछले 24 घंटों में 61 हजार 537 नए मामले :

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60,000 के पार होते हुए 61 हजार 537 नए मामले आए जबकि, 933 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या अब 21 लाख के करीब पहुंच रही है, क्योंकि देश में कुल 20 लाख 88 हजार मामले सामने आ चुके हैं। तो वहीं, अब तक इस बीमारी से देश में 42 हजार 518 लोग अबतक अपनी जान गवां चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के 14 लाख 27 हजार मरीज इस वायरस से जंग जीत कर व स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 68.32% है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कल 7 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,33,87,171 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से शुक्रवार को 5,98,778 नमूनों का परीक्षण ही किया गया।

बता दें कि, बीते दिन यानि 8 अगस्त को देश में कोरोना के एक दिन में 62,538 नए केस सामने आए थे एवं 886 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT