भारत में कोरोना का जबरदस्त विस्फोट- आज फिर मिले 1 लाख से अधिक नए मामले
भारत में कोरोना का जबरदस्त विस्फोट- आज फिर मिले 1 लाख से अधिक नए मामले Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना का जबरदस्त विस्फोट- आज फिर मिले 1 लाख से अधिक नए मामले

Author : Priyanka Sahu

भारत। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक होती जा रही है, कोविड-19 ने विकराल रूप धारण के कारण नए मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है। तो वहीं, दूसरी ओर देशभर में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान भी जारी है। इसके बावजूद भी देश में महामारी कोरोना केे नए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

पिछले 24 घंटे के नए केस :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हर दिन कोरोना के नए मामलों की रिपोर्ट आती है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आज सुबह की ताजा रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए नए मामले ने सभी को चौंका के रख दिया है। आज बुधवार सुबह जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के पहली बार 1 लाख से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। आज की रिपोर्ट में 1 लाख 15 हजार 736 नए पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं और 630 मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के कुल केस :

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों के बाद अब देश में कुल पॉजिटिव, मौत, सक्रिय और रिकवरी मामलों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1 करोड़ 28 लाख 01 हजार 785 हो गई है और अब तक देश में कोरोना वायरस के कारण 1 लाख 66 हजार 177 लोगों की मौत हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 8 लाख 43 हजार 473 है। भारत में ठीक (रिकवर्ड) होकर डिस्चार्ज हुए कुल मामलों की संख्या 1,17,92,135 है। इसके अलावा देश में कुल 8,70,77,474 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

कोरोना सैंपल टेस्‍ट के आंकड़े :

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, "भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,14,39,598 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,08,329 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT