भारत: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75 लाख के करीब- 24 घंटे में 61871 नए केस
भारत: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75 लाख के करीब- 24 घंटे में 61871 नए केस Social Media
कोरोना वायरस

भारत: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75 लाख के करीब- 24 घंटे में 61871 नए केस

Author : Priyanka Sahu

भारत। दुनियाभर में कोरोना वायरस की महामारी की रफ्तार थमी नहीं हैं, भारत में भी घातक कोरोना वायरस के हर दिन नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के नए मामलों के बाद अब देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75 लाख के करीब पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटों में 61, 871 नए मामले :

रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 61, 871 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 1033 लोगों की इस जानलेवा वायरस के कारण मौत हो गई है। तो वहीं, पिछले 24 घंटों में 72 हजार 614 लोग इस महामारी को मात देकर स्‍वस्‍थ हुए हैं। इस दौरान खुशी की बात तो ये हैै कि, भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा स्‍वस्‍थ होने वाले मरीजों की संख्या है।

संक्रमितों की संख्या 74 लाख से ज्‍यादा :

ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 लाख के करीब यानी 74 लाख 94 हजार, 551 हो गई है, इनमें 7 लाख 83 हजार 311 ही एक्टिव मरीज हैं एवं देश में कोरोना के कुल 65 लाख 97 हजार 209 मरीज इस घातक वायरस की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्‍या देखें तो अब तक 1 लाख 14 हजार 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी रेट बढ़कर 88 फीसदी हो चुकी है, जबकि कोरोना से मृत्यु की दर 1.5 फीसदी हो गई है। इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट 6.4 फीसदी है।

कोरोना सैंपल टेस्ट का आंकड़ा :

इसके अलावा देश में हर रोज कोरोना के टेस्ट भी हो रहे हैं। दुनिया में भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश है। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 9 लाथ 70 हजार 173 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके बाद अब तक यानी 117 अक्‍टूबर तक कुल 9 करोड़, 42 लाख 24 हजार 190 सैंपल की जांच हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT