भारत में कोरोना की रफ्तार हो रही धीमी- ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या अधिक
भारत में कोरोना की रफ्तार हो रही धीमी- ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या अधिक Social Media
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना की रफ्तार हो रही धीमी- ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या अधिक

Author : Priyanka Sahu

भारत में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है, हालांकि देश में 1 अक्‍टूबर से अनलॉक 5 शुरू हो गया है। देश में अब तक 70-80 हजार के आस-पास कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे कोरोना के मरीजों की संख्‍या घट रही है। अब आज हाल ही में सामने आए ताजा आंकड़ों में कोविड-19 के नए मामले में कमी आई है।

24 घंटे में कोरोना के 61,267 नए मामले :

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में आज 6 अक्टूबर को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 60 हजार से अधिक 61,267 नए मामले दर्ज हुए। तो वहीं, एक दिन में इस महामारी के कारण 884 मरीजों की मौत हुई है। बता दें, देश में आज सामने आए नए कोरोना केस की संख्‍या में दो माह बाद यानी 25 अगस्त के बाद इतने कम मामले दर्ज किए गए है। अगर 25 अगस्त के आंकड़ो की बात करें तो इस दिन भारत में 60,975 नए मामले सामने आए थे।

ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या अधिक :

आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंंटों में कोरोना के 75,787 मरीज़ ठीक हुए हैं। पिछले कई दिनों से लगातार देश में ठीक होने वाली मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है एवं संक्रमण के नए मामले कम दर्ज हो रहे हैं।

देश में कोरोना के कुल मामले :

इसके साथ ही देश में अब कोरोना के कुल मामले 66,85,082, जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 1,03,569 हो चुका है एवं अब तक देश में कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 56,62,490 हो चुकी है।

  • कोरोना का रिकवरी रेट 84.70% रहा है।

  • कोरोना के एक्टिव मरीज़ 13.74% हैं।

  • कोरोना से होने वाली मृत्यु का दर 1.54% है।

  • पॉजिटिविटी रेट 5.62% है।

आईसीएमआर के मुताबिक, देश में हर रोज बड़ी संख्‍या में कोरोना टेस्‍ट हो रहे है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 10,89,403 कोरोना के टेस्ट हुए हैं और अब तक देश में कुल 8,10,71,797 टेस्ट चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT