भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 88 हजार+ नए केस-1124 मरीजों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 88 हजार+ नए केस-1124 मरीजों की मौत Priyanka Sahu -RE
कोरोना वायरस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 88 हजार+ नए केस-1124 मरीजों की मौत

Author : Priyanka Sahu

भारत। देश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है और जबरदस्‍त हाहाकार मचा रही है, क्‍योंं‍कि ये खतरनाक कोरोना वायरस बड़ी तादाद में लोगों को अपना शिकार बना रही है, जिससे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में बम्पर बढ़त होकर अब तक 59 लाख+ लोगों को संक्रमित कर चुकी है। तो वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए आंकड़े सामने आए हैं।

बीते 24 घंटे में मिले 88,600 नए मरीज :

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना वायरस के 92,043 मरीज़ रिकवर हुए, जिसके साथ डिस्चार्ज हुए कुल लोगों की संख्या 49,41,627 हो गई है। कोविड-19 के 88,600 नए केस मिले हैं, इसके बाद अब भारत में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,92,532 हो गई हैं। वहीं देश में अब तक 94,503 संक्रमित मरीजों की कोरोना ने जिंदगी छीन ली है, जबकि 9,56,402 केस ऐक्टिव हैं।

रिकवरी व पॉजिटिविटी रेट का प्रतिशत :

बताते चलें, देश में एक बार फिर संक्रमितों से ज्यादा कोरोना मरीज इस वायरस को मात देकर ठीक हो रहे, हालांकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। रोजाना ही कोरोना महामारी के कारण एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। अगर रिकवरी रेट की बात करें, तो इसमें मामूली बढ़त के बाद 82.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है एवं पॉजिटिविटी रेट 8.96 प्रतिशत है।

कोरोना सैंपल टेस्ट के आंकड़े :

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, देश में सिर्फ एक दिन यानी 26 सितंबर को 9,87,861 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जबकि अभी तक कुल 7,12,57,836 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें, दुनिया में अमेरिका के बाद ही भारत ऐसा दूसरा देश है, यहां सबसे ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT