भारत में कोरोना का तांडव तीव्र-आज का आंकड़ा फिर पहुंचा 50,000 के करीब
भारत में कोरोना का तांडव तीव्र-आज का आंकड़ा फिर पहुंचा 50,000 के करीब Priyanka Sahu -RE
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना का तांडव तीव्र-आज का आंकड़ा फिर पहुंचा 50,000 के करीब

Author : Priyanka Sahu

भारत। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) का तांडव तीव्र हो चुका है। तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण मरीजों की तादाद हर दिन नए और डराने वाले रिकॉर्ड बना रहे हैं। अब हाल ही में एक दिन में कोरोना संक्रमित के नए मामले सामने आए हैं, जो एक बार फिर से आज के आंकड़े की संख्या 50,000 के करीब पहुंची है।

15 लाख के करीब पहुंच रही मरीजों की संख्या :

यह लगातार चौथा दिन है, जब देश में कोरोना के मामले 45 से 50 हजार के बीच आए हैं, जिससे टेंशन बढ़ती जा रही है। दरअसल, मंगलवार सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 47,703 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,83,156 पर पहुंच गई है। देखा जाएं तो देश में कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंची जा रही है।

एक दिन में 654 मरीजों ने गंवाई जान :

तो वहीं, कोरोना वायरस के कारण एक दिन में 654 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 33,425 हो चुकी है। इसके अलावा इस खतरनाक कोरोना वायरस को अभी तक 9,52,743 लोग मात देने में कामयाब होकर पूरी से स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट में आया मामूली सुधार :

हालांकि, आज मंगलवार को रिकवरी रेट की बता करें तो, इसमें एक बार फिर मामूली सुधार देखने को मिला है, क्‍योंकि अब यह बढ़कर 64.23 फीसदी हो चुका है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.03 फीसदी पर आ गया है।

बताते चलें कि, देश में सोमवार 27 जुलाई को 5,28,082 लोगों के सैंपल की जांच की गई है और अभी तक कुल 1,73,34,885 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT