भारत में कोरोना का आंकड़ा 70 लाख के करीब- 24 घंटे में मिले 73,272 नए मरीज
भारत में कोरोना का आंकड़ा 70 लाख के करीब- 24 घंटे में मिले 73,272 नए मरीज Social Media
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना का आंकड़ा 70 लाख के करीब- 24 घंटे में मिले 73,272 नए मरीज

Author : Priyanka Sahu

भारत। वैश्विक महामारी कोरोना का कहर थम ही नहीं रहा है, देश में हर रोज COVID-19 संक्रमण के नए मरीज मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत दुनिया में सबसे प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, पिछले 24 घंटे में ताजा आंंकड़ाें के बाद देश में कोरोना की स्थिति अब कुछ इस प्रकार है।

24 घंटे में कोविड-19 के 73,272 नए मामले :

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 73,272 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,79,423 हो गई है। इनमें से 59,88,822 मरीज़ डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा देश में कोविड-19 संक्रमण के 8,83,185 मामले सक्रिय हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 926 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या भी बढ़कर 1,07,416 हो गई है।

हालांकि, भारत में कोरोना के नए मामले आने का सिलसिला जारी है, लेकिन पिछले दिनों से पहले के मुकाबले अब कोरोना के नए मामले में कुछ कम जरूर हुए हैं, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में ही कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है।

  • रिकवरी रेट बढ़कर 85.8 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

  • पॉजिटिविटी रेट 6.29 फीसदी है।

  • डेथ रेट 1.53 प्रतिशत है।

कोरोना सैंपल टेस्ट के आंकड़े :

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, देश में सिर्फ 9 अक्टूबर को 11,64,018 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए एवं अब तक कुल 8,57,98,698 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

बता दें, देश में रोज़ाना सामने आ रहे नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के मुकाबले कोरोना से ठीक होने वाले मामलों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, जिस वजह से कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़ने के बावजूद एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं एवं देश में कोरोना का रिकवरी दर में भी सुधार हो रहा है, इसकी वजह से मौतों आंकड़े में भी कुछ कमी आ रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT