भारत में कोविड 19 के पिछले 24 घंटें में 18,177 नए केस- 217 मरीजों की मौत
भारत में कोविड 19 के पिछले 24 घंटें में 18,177 नए केस- 217 मरीजों की मौत Priyanka Sahu -RE
कोरोना वायरस

भारत में कोविड 19 के पिछले 24 घंटें में 18,177 नए केस- 217 मरीजों की मौत

Author : Priyanka Sahu

भारत। पूरी दुनिया पहले ही बुरी तरह से कोविड-19 की चपेट में आ चुकी थी। वहीं, ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने से और खलबली के बाद अब भारत में भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अपने पैर पसार रहा है, फिलहाल देश की कोरोना स्थिति की बात करें तो यहाँ कोरोना केस में लगातार इजाफा हो रहा है। एक नजर पिछले 24 घंटों के नए मामलों के आंकड़ों पर।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए केस :

'केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' द्वारा आज रविवार की ताजा रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, आज भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 18 हजार 177 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 217 नए कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना का आंकड़ा :

वहीं, अब भारत में कोरोना के नए मामलों के बाद भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,03,23,965 हो गई है। तो वहीं, देश में कोरोना वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 49 हजार 435 हो गई है। देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 2 लाख 47 हजार 220 है और ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 99 लाख 27 हजार 310 है। बता दें कि, इन आंकड़ों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं।

कोविड-19 सैंपल टेस्‍ट की संख्‍या :

देश में कोरोना टेस्टिंग भी हर रोज की जा रही हैैैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल (2 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17,48,99,783 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से सिर्फ 9,58,125 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT