भारत: कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में रोजना उछाल-एक दिन में 78,357 नए केस
भारत: कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में रोजना उछाल-एक दिन में 78,357 नए केस Syed Dabeer-RE
कोरोना वायरस

भारत: कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में रोजाना उछाल-एक दिन में 78,357 नए केस

Author : Priyanka Sahu

भारत। देश में लगातार कोरोना का विस्फोट जारी है, अब हर दिन तेज रफ्तार के साथ काेरोना के नए मरीजाेें की पुु‍ष्टि हुई हैं, को‍विड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच अब देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78000 से ज्यादा नए मामले केस सामने आए हैं।

एक दिन में कोरोना संक्रमण के 78 हजार से ज्यादा केस :

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमितों के 78000 से ज्यादा नए मामले के बाद अब देश में संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे (मंगलवार सुबह 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक) 78,357 नए Covid-19 के मामले दर्ज हुए, जबकि एक दिन में कोरोना के कारण देश में 1045 लोगों की मौत हुई है।

देश में संक्रमितों व मौत के कुल मामले :

भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले की संख्या 37,69,529 हो गई है, जबकि 66,333 लोगों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, "देश में कोरोना का रिकवरी रेट 76.98 प्रतिशत है, कुल संक्रमित मामलों में एक्टिव मरीज़ 21.25 प्रतिशत हैं। वहीं, मृत्यु दर 1.75 प्रतिशत है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 7.73 फीसदी है।"

कोरोना को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या :

अगर कोरोना वायरस से जंग जीतने वालें मरीजों की बात करें तो आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 62,026 है। इसी के साथ देश में अब तक कुल 29,01,908 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं, फिलहाल, भारत में 8,01,282 एक्टिव केस हैं।

कोरोना टेस्ट का आंकड़ा :

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 10,12,367 लोगों के टेस्ट हुए हैं, जबकि देश में अबतक कुल 4 करोड़ से ज्‍यादा 4,43,37,201 नमूनों की जांच हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT