भारत में कोरोना स्थिति विस्फोटक-एक दिन में 57 हजार अधिक नए केस
भारत में कोरोना स्थिति विस्फोटक-एक दिन में 57 हजार अधिक नए केस Syed Dabeer-RE
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना स्थिति विस्फोटक-एक दिन में 57 हजार अधिक नए केस

Author : Priyanka Sahu

भारत। दुनियाभर में कोरोना वायरस के तेवर आक्रामक होने के बाद अब भारत में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है, भारत में कोरोना की स्थिति विस्फोटक होने से हालत चिंताजनक हो गए हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद भी प्रतिदिन ही कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं।

24 घंटों में Covid-19 के सर्वाधिक नए मामले :

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में Covid-19 के सर्वाधिक 57,118 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 16,95,988 हो चुकी है और अब ये आंकड़े 17 लाख के करीब पहुंच रहे हैं। तो वहीं इस दौरान एक दिन में 764 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 36,511 हो गई है।

वायरस को मात देने के आंकड़े :

इसके अलावा इस खतरनाक कोरोना वायरस को अब तक 10,94,374 लोग मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं। अगर रिकवरी रेट की बात करें तो इसमें मामूली बढ़ोतरी के साथ यह बढ़कर 64.52 फीसदी हो गया है, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 10.86 फीसदी हो चुका है।

बता दें कि, अभी तक कोरोना के नए मामले की संख्या लगभग 30-40 के आस-पास थी, लेकिन अब नए मामले की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई है। देश में कोरोना की रफ़्तार तेज होने के साथ ही टेस्ट की संख्या में भी इजाफा किया गया है, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 31 जुलाई को देश में 5,25,689 नए टेस्ट किए गए वहीं, अब तक कुल 1,93,58,659 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

विश्व भर में कोरोना की स्थिति :

विश्व भर में इस घातक वायरस ने पौने दो करोड़ लोगों को अपना शिकार बनाया है, इसमें से 6.78 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT