भारत में कोरोना का आंकड़ा 43 लाख के पार- पिछले 24 घंटे में 89,706 नए केस
भारत में कोरोना का आंकड़ा 43 लाख के पार- पिछले 24 घंटे में 89,706 नए केस Social Media
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना का आंकड़ा 43 लाख के पार- पिछले 24 घंटे में 89,706 नए केस

Author : Priyanka Sahu

भारत। देश में कोरोना वायरस (COVID-19) की महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, रोजना ही कोरोना के नए केस की पुष्टि हो रही है। आज पिछले 24 घंटों में देश में 75,809 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं।

कोरोना वायरस के 89,706 नए मामले :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी ताजे आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना वायरस के 89,706 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1115 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 74,894 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।

देश में कोरोना का आंकड़ा 43 लाख के पार :

देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43,70,128 हो गई है और इस वायरस के कारण मृतकों की कुल संख्या 73,890 हो गई है। राहत की बात ये है कि, देश में कुल 33,98,844 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि, कोविड-19 के 8,97,394 सक्रिय केस हैं।

  • भारत में कोरोना की मृत्यु दर 1.7 पर आ गई है।

  • भारत का रिकवरी रेट फिलहाल 77.65 फीसदी है।

  • वहीं पॉजिटिविटी रेट 6.90 फीसदी बताया गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, कल (8 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,18,04,677 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से सिर्फ 11,54,549 सैंपल टेस्ट कल किए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT