भारत: बीते 24 घंटे में सबसे कम संख्‍या में मिले कोरोना संक्र‍मण के नए मामले
भारत: बीते 24 घंटे में सबसे कम संख्‍या में मिले कोरोना संक्र‍मण के नए मामले Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

भारत: बीते 24 घंटे में सबसे कम संख्‍या में मिले कोरोना संक्र‍मण के नए मामले

Author : Priyanka Sahu

भारत। भारत में कोरोना महामारी का संक्रमण बरकरार है, हालां‍कि हर दिन कोविड-19 के मरीजों की संख्‍या में गिरावट हो रही है। इन दिनों देश में लगातार कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आने की रिपोर्ट मिलना जारी है। जानें आज पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों के बाद भारत में वर्तमान स्थिति क्‍या है... कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार हो रही है।

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 46,790 नए मामले दर्ज :

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी हुई रिपोर्ट में बताया गया है कि, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 46,790 नए मामले दर्ज हुए, जबकि 587 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो गई है। आज सामने आए कोरोना संक्रमित के नए मामले पिछले तीन महीनों में पहली बार ऐसा है जब संक्रमण के नए मामले सबसे कम संख्‍या में दर्ज हुए हैं, क्‍योंकि इससे पहले 23 जुलाई को भारत में 45,720 मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद आज की रिपोर्ट में भी 45-46 के आस-पास नए केस मिले हैं।

संक्रमितों की संख्या 75 लाख के पार :

अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 75 लाख 97 हजार 63 हो गई है, तो वहीं मृतकों की संख्या भी 1 लाख 15 हजार 197 हो गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस वक्त 7,48,538 मामले एक्टिव हैं एवं कोरोना को मात देने वालों की संख्या 67 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 67,33,328 हो गई है।

  • रिकवरी रेट 88.63 फीसदी है।

  • संक्रमण से मृत्यु दर 1.51 फीसदी है।

  • पॉजिटिविटी दर 4.53 फीसदी है।

  • एक्टिव दर 9.85 फीसदी हैं।

अगर भारत में कोरोना जांच की संख्या की बात करें, तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, अब तक देश में कोरोना टेस्‍ट की संख्‍या 9 करोड़ के पार पहुंच गई है, अब तक कुल 9,61,16,771 लोगों के सैंपल टेस्‍ट हो चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटों (19 अक्‍टूबर) में 10,32,795 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT