इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिन Raj Express
कोरोना वायरस

इंदौर में 25 दिन बाद पॉजिटिव का आंकड़ा 400 से कम, 372 संक्रमित

Author : Mumtaz Khan

इंदौर, मध्य प्रदेश। बुधवार देर रात को जारी कोरोना बुलेटिन ने थोड़ी राहत भरी खबर दी है। 19 सितंबर के बाद पॉजिटिव का आंकड़ा 400 से कम आया है। रिपोर्ट के मुताबिक 2818 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 372 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 30754 हो गया है। 3 मरीजों की मौत के साथ कुल कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 649 हो गई है। बुधवार को विभिन्न अस्पतालों से 348 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए।

अब तक इंदौर में 342932 लोगों का टेस्ट हो चुका है। इनमें 76896 लोगों की जांच रेपिड एंटीजन टेस्ट से हुई है। वर्तमान में 3732 पॉजिटिव इंदौर में एक्टिव हैं, जिनमें से करीब 1000 लोगों का इलाज घरों में होम आइसोलेटेड में डॉक्टर्स की टीम की देख-रेख में चल रहा है।

सुकलिया में कोरोना रिटर्न, मिले 15 पाजिटिव :

बुधवार सुबह जारी कोविड पॉजिटिव की क्षेत्रवार सूची के मुताबिक संक्रमण 6 नए क्षेत्रों में पहुंचा है। साथ ही सुकलिया में एक बार फिर कोरोना रिटर्न हुआ है और यहां से एक साथ 15 केस निकले हैं। वहीं नंदा नगर में भी 11 केस मिले हैं। इसी प्रकार स्कीम नं. 78 में 8, खजराना गणराज नगर, गणेशपुरी, गोयल विहार में 7, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के बीपीटी कॉलेज और होस्टल, कमला नेहरू नगर, राजपुरा कुटी मानपुर में 7-7 केस मिले हैं। केंट एरिया महू, बजरंग नगर, शालीमार टाउनशीप में 6-6, स्कीम नं. 71, अंबिकापुरी, एक्स., संचार नगर में 5-5, विजय नगर, परदेसीपुरा, गांधीनगर, कलानी नगर, पाश्र्वनाथ नगर आरटीओ रोड, श्रमिक कालोनी, अभिनंदन नगर, महेश गार्ड लाइन, सेल टेक्स कालोनी, आनंद नगर में 4-4, राज महल कालोनी, स्वामी दयानंद नगर, एमआईजी कालोनी, मच्छी बाजार, एयरपोर्ट रोड, जवाहर नगर, एलआईजी इंदौर, उषा नगर एक्स. स्कीम नं. 136, महालक्ष्मी नगर, ओल्ड पलासिया, दुर्गा नगर न्यू दुर्गानगर, वायएन रोड तुकोगंज, गुलाबबाग कालोनी, श्याम नगर, टेलीफोन नगर, मिचौली मर्दना, बिजलपुर, चंद्रलोक कालोनी, शांति नगर, पिनिकल ड्रीम्स निपानिया में 3-3 पाजिटिव मिले हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों में इक्का-दुक्का केस सामने आए हैं। इस प्रकार कुल 236 क्षेत्रों में 470 पॉजिटिव मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT