इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिन Raj Express
कोरोना वायरस

इंदौर में कोरोना का विस्फोट जारी, फिर निकले 265 पाजिटिव, 4 मौत भी

Author : Mumtaz Khan

इंदौर, मध्य प्रदेश। शहर में लगातार कोरोना का विस्फोट जारी है और सोमवार रात को आई रिपोर्ट में भी 3354 टेस्ट में 265 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। आंकड़ा बढ़कर 11673 हो गया है। वहीं 4 मरीजों की मौत के साथ अब तक कुल 368 की मौत हो चुकी है। 214 मरीज डिस्चार्ज हुआ, अब तक 8088 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

शहर के सभी 85 वार्ड में पिछले दिनों जिला प्रशासन और एमजीएम मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा सीरो सर्विलेंस प्रोजेक्ट के तहत सर्वे किया। इसमें सभी 85 वार्ड की विभिन्न कालोनियों से सेंपल जुटाए गए हैं। 85 टीम ने 85 हजार सेंपल जुटाए हैं। इस सेंपल के माध्यम से यह जानकारी निकल कर सामने आएगी कि शहर में कितने प्रतिशत लोगों में अपने आप कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता यानि एंडीबॉडी बन गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सेंपल की टेस्टिंग एमजीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलाजी लैब में शुरू हो गई है। इसमें मदद करने के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिसिज कंट्रोल (एनसीडीसी), नई दिल्ली की टीम के सदस्य भी इंदौर में आए हैं। इसमें एक माइक्रोबायलॉजिस्ट भी है। सभी टेस्ट के बाद परिणाम जारी किए जाएंगे कि 7 हजार में से कितने लोगों में एंटीबॉडी बनी है।

12 पॉजिटिव मरीज के सेंपल भी लिए :

सीरो सर्विलेंस सर्वे की जानकारी के लिए शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एनसीडीसी के डायरेक्टर सुधीर सिंह आए हुए थे। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इस प्रोजेक्ट की मानिटरिंग कर रहे डॉ. सलिल साकल्ले, एचओडी, पीसीएम विभाग, एमजीएम मेडिकल कॉलेज को निर्देशित किया था कि सर्वे में 12 ऐसे लोगों को भी शामिल किया जाए, जिन्हें कोरोना संक्रमण (कोविड-19) हुआ था और पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होकर घर चले गए हैं। इन 12 लोगों के ब्लड सेंपल लिए जाएं, ताकि यह जाना जा सके कि इनमें स्वस्थ होने के बाद कितनी एंडी बॉडी तैयार हुई है, ताकि आने वाले दिनों में इस बीमारी से लडऩे के लिए जो अनुसंधान चल रहे हैं उसमें सहायत मिल सके। इसके बाद डॉ. सकल्ले ने टीम को निर्देशित किया था और 12 चुने हुए लोगों, जिनमें वार्ड 35,51, 53, 54, 55,61, 65, 68, 73 के एक-एक मरीज और वार्ड 78 के तीन लोगों के सेंपल लिए गए हैं।

यह कहना है इनका :

सीरो सर्विलेंस प्रोजेक्ट सर्वे का मैदानी कार्य पूरा हो चुका है। इसके क्या परिणाम आए हैं, इसकी जानकारी हमें दिल्ली से मिलेगी, उसके बाद उसे सार्वजनिक किया जाएगा।
डॉ. ज्योति बिंदल, डीन, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर

25 नए क्षेत्रों में पहुंचा कोरोना संक्रमण :

सोमवार सुबह क्षेत्रवार जारी सूची के मुताबिक कोरोना संक्रमण 25 नए क्षेत्रों में फैल गया है, इसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण इलाके शामिल हैं, जहां पर चुनावी हलचल के कारण नेतगीरी हुई थी, जिसके कारण ग्रामीण बीमारी के चपेट में आए। जो 25 नए क्षेत्र आए हैं इनमें अरिहंत फार्म हाउस राऊ, कैलिफोर्निया सिटी कनाडिय़ा, श्रीमल हॉस्पिटल, बैंक कॉलोनी, वेटनरी कॉलेज, राधाकृष्ण का बगीचा, आजाद मार्ग देपालपुर, रतनलोक कॉलोनी, कर्मचारी नगर, बाबू बेकरी, मधुश्री हाउस, राऊ सुंदरबाग कॉलोनी, करुणा नगर, शुभसिटी पालदा, वार्ड दो सांवेर, गांव मुकाता सांवेर, श्रीनगर कांकड़, कावडिय़ाझिरी, ग्राम खलखला खाचलिया,सिद्धार्थ रेसीडेंसी महू, खजराना कोठी, मीरापथ नेहरू पार्क, अभिषेक नगर, राही नगर, पहाड़ी टेकरी बिचौली मर्दाना और महालक्ष्मी नगर शामिल हैं। वहीं पुराने इलाकों में नेहरू नगर, विजयनगर, लाला का बगीचा, पंचशील नगर, मालवा मिल, पंचम की फेल में लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं सुदामा नगर, गांधी नगर, भागीरथपुरा, पंचशील नगर, तलावली चांदा, विनायक नगर में 6-6, गौरी नगर में फिर 7 मरीज मिले हैं। खजराना में 9 और सेल्स टैक्स क्वार्टर में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट के मुताबिक अरबिंदो के 5 डॉक्टर्स के साथ पीसी सेठी अस्पताल के प्रभारी डॉ. द्विवेदी, नगर निगम पीआरओ भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT