इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिन Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

Indore Corona Bulletin : कोरोना की छलांग, 3 हजार पार निकले संक्रमित

Mumtaz Khan

इंदौर, मध्यप्रदेश। बुधवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन में डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। इसके मुताबिक 3 हजार 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो मंगलवार के मुकाबले 902 अधिक है। मंगलवार को 2 हजार 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुलेटिन के मुताबिक 12 हजार 577 सेंपल की जांच की गई थी। इसमें 9 हजार 350 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 622 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। पूरे कोरोना काल में अब तक 1 लाख 74 हजार 171 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 1400 लोगों की मौत हो चुकी है।

473 क्षेत्रों में मिले 10 से कम संक्रमित :

बुधवार को क्षेत्रवार कोरोना की सूची के मुताबिक अभी भी विजय नगर शहर का हॉट स्पॉट बना हुआ है, जहां पर सबसे अधिक 41 संक्रमित मंगलवार को मिले। इसी प्रकार महू, महालक्ष्मी नगर में 29-29, नंदानगर, सिलीकॉन सिटी में 25-25, निपानिया, खातीवाला टैंक, स्कीम नं. 78 में 23-23, सुदामा नगर, सुकलिया, राऊ में 21-21 केस मिले हैं। मनोरमागंज, मुसाखेड़ी, बिचौली मर्दना, तिलक नगर, कनाड़िया रोड में 17-17 संक्रमित मिले हैं। स्कीम नं. 54, साकेत नगर, स्कीम 114 लसुडिय़ा, में 15-15 संक्रमित मिले हैं। टॉप पांच में खजराना और सुदामा नगर था, खजराना 20 नंबर पर तो सुदामा नगर 9 पर आ गया है। खजराना, न्यू पलासिया, राजेंद्र नगर, साउथ तुकोगंज, नवलखा, पिपलियाहाना, गुमाश्ता नगर में 13-13 संक्रमित मिले हैं। बाणगंगा में 12, परदेसीपुरा, बंगाली चौराहा, स्कीम नं. 71, एयरपोर्ट रोड, लिम्बोदी, द्वारकापुरी, मल्हारगंज, मिलेट्री हॉस्पिटल महू में 11 संक्रमित मिले हैं। अन्य 473 क्षेत्रों में 10 से कम संक्रमित मिले हैं। वहीं 59 पॉजिटिव के सही पाते नहीं मिले हैं। वहीं 3 लोग इंदौर के रहने वाले नहीं है।

तीसरी लहर में हो चुकी हैं 7 मौतें :

पूरे कोराना काल में अब तक 1400 मौते हो चुकी हैं, वहीं इंदौर में तीसरी लहर में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें शामिल एक 95 वर्ष के बुजुर्ग कोमॉर्बिड ने दोनों डोज तो एक महिला कोमॉर्बिड मरीज थी और उसने भी वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवाया था। अभी तक जो 7 मौतें हुई हैं, सभी की उम्र 50 वर्ष से 'यादा थी तथा इन्हें अन्य दूसरी बीमारियां भी थीं। तीसरी लहर में जो 7 मौतें हुई हैं उनमें अलग-अलग गंभीर बीमारियों के साथ कोविड पॉजिटिव होना रहा। दूसरा, ये सभी अस्पताल में एडमिट रहे हैं। इन लोगों की उम्र 51 साल से लेकर 82 साल तक रही है। इनमें तीन मौतें तो 10 जनवरी से शुरू हुए बूस्टर डोज के पहले हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT