इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिन Raj Express
कोरोना वायरस

इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में रिकॉर्ड 451 पॉजिटिव, 7 मौत भी

Author : Mumtaz Khan

इंदौर, मध्य प्रदेश। मंगलवार रात को जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक 3315 टेस्ट में रिकॉर्ड 451पाज़िटिव निकले। कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 20834 हो गई है। वहीं 364 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक कुल 16364 डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं 3954 इलाजरत हैं।

क्षेत्रवार सूची के मुताबिक 19 मेडिकल वर्कर्स कोरोना के शिकार हुए हैं लगातार सावधानी बरतने के बाद भी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य कोरोना का शिकार हो रहे हैैं। सूची के मुताबिक एमजीएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स, सेम्स, चोइथराम हॉस्पिटल, एप्पल हॉस्पिटल के 19 मेडिकल स्टाफ पॉजिटिव निकले हैं।

मंगलवार सुबह क्षेत्रवार सूची के अनुसार वीणा नगर, गौरी नगर, सुकलिया में एक साथ सोलह पॉजिटिव निकले हैं। स्कीम-74, स्कीम-114, साकार रेसीडेंसी और विजय नगर में भी तेरह पॉजिटिव निकले हैं। ग्रीनलैंड कालोनी, फेयर फील्ड होटल, तिल्लौर, खाचरौद, टिगरिया बादशाह, फरक एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गंगा विहार कालोनी, ग्राम चिलोटिया और श्वेता नगर जैसे आठ नए इलाकों में भी कोरोना पहुंच गया है। कनारा बैंक अपार्टमेंट ओल्ड पलासिया में 9, चोइथराम हास्पिटल में 8, सांवेर के कुड़ाना में एक साथ 8 पॉजिटिव और सुदामा नगर में भी फिर 8 पॉजिटिव निकले, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के बॉयज होस्टल में 4 जूनियर डॉक्टर कोरोना का शिकार हुए हैं। सेम्स कैंपस में भी तीन पॉजिटिव निकले हैं। देपालपुर, एप्पल हास्पिटल, स्कीम-54, स्कीम-78, न्यू पलासिया, अंबिकापुरी, राज मोहल्ला, मल्हारगंज में फिर चार-चार पॉजिटिव मिले हैं। जयरामपुर कालोनी, राजवाड़ा, मनोरमागंज, स्कीम-71 और खजराना में तीन- तीन पॉजिटिव मिले हैं। ईएसआई हास्पिटल और साकेत नगर में भी दो पॉजिटिव मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT