इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिन Raj Express
कोरोना वायरस

इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में पॉजिटिव केस का आंकड़ा 25 हजार के पार

Author : Mumtaz Khan

इंदौर, मध्य प्रदेश। इंदौर में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार जारी है शुक्रवार रात को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 3166 टेस्ट में 481 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा बढ़कर 25 हजार के पार हो गया है,कुल संख्या 25451 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 7 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 585 हो गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को पुल 523 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए अब तक 0348 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं वही 4518 पॉजिटिव इलाजरत हैं। अब तक कुल 63457 की जांच रेपिड टेस्ट से हुई है। इंदौर में अब तक 3 लाख 9हजार 304 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं।

सुकलिया, सुदामा नगर में कहर जारी गौरी नगर, वीणा नगर, रविदासनगर, लवकुश विहार, सुकलिया में फिर 15 पॉजिटिव निकले हैं और सुदामा नगर में 14। ऑरेंज कंट्रीलाल गार्ड लाइन, राजमहल कालोनी 14, बिजलपुर 12, पुराना गांव बिचौली मर्दाना 10, मल्हारगंज, बजरंग नगर, धनवंतरी नगर 14, सिलिकॉन सिटी 8, आजाद नगर 6, पलसीकर कालोनी, नंदानगर, उषा नगर, क्लर्क कालोनी, श्याम नगर में 36, विजय नगर, स्कीम-71, स्कीम-54, स्कीम-51 में 20, खजराना, रेसकोर्स रोड, सिंधी कालोनी में 3-3 पॉजिटिव मिले हैं।

सेम्स कैंपस में 4, एमटीएच अस्पताल में 1 महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीएविवि कैंपस में भी 2 नए संक्रमित मिले हैं। डीआरपी लाइन में एक इस संक्रमण का शिकार हुआ है, अनुपम नगर, गणगौर नगर और हैदर नगर एरिया से पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नगीन नगर में भी 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अवंतिका नगर में 6 पॉजिटिव मिले हैं दत्त नगर 5, न्यू बिजलपुर 8, जामली तीन, फोनिक टाउनशिप 3, ट्रेजर फेंटेसी 6, यादव नगर महू 4, सुयश विहार में एक ही परिवार के 4 लोग इस संक्रमण का शिकार हुए हैं। जानकी नगर 3, छावनी के पारसी मोहल्ला 3, रिजेंसी ड्रीम, शिवशक्ति नगर 7, संगम नगर में 4 संक्रमित मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT