इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिन Raj Express
कोरोना वायरस

इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में 449 पॉजिटिव, 7 मौतें भी

Author : Mumtaz Khan

इंदौर, मध्य प्रदेश। सोमवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में 1951टेस्ट में 449 पॉजिटिव केस मिले हैं। कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 23524 हो गई है। वहीं 7 मौतों के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 558 हो गया है। 316 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, अब तक 18510 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं 4456 इलाजरत हैं।

सोमवार सुबह जारी पॉजिटिव मिले लोगों की क्षेत्रवार सूची जारी की गई। सूची के मुताबिक एक बार फिर सुदामा नगर में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां 17 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं विजय नगर क्षेत्र में भी बढ़ी संख्या यानि 14 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार कम होती दिख रही है। मात्र 3 क्षेत्र न्यूयार्क सिटी, ग्राम जामनिया और क्लासिक विहार में कोरोना संक्रमण फैला, जहां एक-एक पॉजिटिव केस मिले हैं।

इंदौर में तेजी से संक्रमण फैल रहा है और हर दिन करीब 500 लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। कुछ दिनों से रेपिड एंटीजन किट की किल्लत के होने के कारण टेस्ट की संख्या कम हो गई थी। एक बार फिर करीब 6 हजार किट मिली है, जो दो-चार दिन चल जाएगी, तब तक विभाग को उम्मीद है नई किट आ जाएगी।

वहीं पुराने क्षेत्रों में हुजूरगंज में 9 पॉजिटिव मिले हैं। इसी तरह गुमाश्ता नगर, सुकलिया, महेश गार्ड लाइन में 8-8 पॉजिटिव मिले हैं। सूर्यदेव नगर में 7, स्कीम नं. 71, त्रिवेणी कालोनी, एयरपोर्ट रोड, जिला जेल रेसीडेंसी एरिया, इंद्रपुरी कालोनी भंवरकुआं में 6-6 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी प्रकार मालगंज, नंदानगर, शिवशक्ति नगर, वैशाली नगर, सिल्वर स्प्रिंग्स, पिपलिया राव, राजेंद्रनगर, ट्रेजर टाउन, सुनिकेश्वर सिटी में 5-5 पॉजिटिव केस मिले हैं। राजमहल कालोनी, स्कीम नं. 51, खातीवाला टैंक, एमआईजी कालोनी, सिलीकॉन सिटी, कलानी नगर, बियाबानी, क्लर्क कालोनी, लसूडिय़ा, अभिनव नगर, सराफा बाजार में 4-4 पॉजिटिव केस मिले हैं। खजराना, अनूप नगर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, जय भवानी नगर, मालवा मिल, महालक्ष्मी नगर, वैभव नगर, भगतसिंह मार्ग, सुभाष मार्ग, मुमताज बाग कालोनी रिंग रोड, अशोक नगर, सुखदेव नगर, पालाखेड़ी, द्वारकादेश कालोनी, रेसीडेंसी एरिया, फर्स्ट बटेलियन मरीमाता चौराहा, तेजाजी नगर, बिचौली मर्दना, वैष्णवपुरी एनएक्स, कनाड़िया, ग्राम बनेडिय़ा देपालपुर, नेमावर रोड में 3-3 केस मिले हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों में इक्का-दुक्का केस मिले हैं। इस प्रकार कुल 234 क्षेत्रों में 498 पॉजिटिव केस मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT