कोरोना वायरस (Corona Virus) इंदौर
कोरोना वायरस (Corona Virus) इंदौर  Syed Dabeer Hussain- RE
कोरोना वायरस

कोरोना के कहर से परेशान इंदौर, एक साथ मिलें 44 पॉजिटिव केस

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। 'इंदौर के नहीं सुधार रहे हालत' संकटकाल मे स्वच्छ शहर को कोरोना की नजर लग चुकी है, बता दें कि इंदौर शहर इस वक्त तेजी से कोरोना की चपेट में है वहां लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं, बढ़ते संक्रमण के बीच मंगलवार को फिर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। मध्यप्रदेश में इंदौर की गिनती सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में है।

स्वच्छ शहर में मिले 44 पॉजिटिव मरीज :

वैश्विक महामारी फैला रहे कोरोना वायरस के प्रकोप से देशभर इस संकट से घिरा हुआ है वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में बढ़ते संक्रमण तेजी से लोगों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है जानकारी के अनुसार मंगलवार को इंदौर में एक बार फिर पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई। देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार 1687 सैंपलों की जांच हुई जिसमें से 44 पॉजिटिव मरीज मिले।

फिर 4 और मौतों की पुष्टि :

इंदौर में कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा है जारी रिपोर्ट के अनुसार इस संक्रमण से 4 लोगों की मौत की पुष्टि भी हुई है। अब तक इंदौर में अब तक 182 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 4134 पहुंच चुकी है।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला तेजी से जारी है। वही कोरोना वायरस की चपेट में लगभग पूरी दुनिया आ गई है। देश में कोरोना के संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। वही इसके रोकथाम के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है। देश में कोरोना से संक्रमित मामलें तेज़ी से रफ्तार पकड़ा हुआ है। अब तक देश में कोरोना से संक्रमित आंकड़ों में तेजी हो गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT