जबलपुर कोरोना बुलेटिन
जबलपुर कोरोना बुलेटिन Raj Express
कोरोना वायरस

जबलपुर कोरोना बुलेटिन : कोरोना के 129 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने

Author : राज एक्सप्रेस

जबलपुर, मध्य प्रदेश। कोरोना से स्वस्थ होने पर सोमवार को 112 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1622 सेम्पल की जांच रिपोर्ट्स में कोरोना के 129 नये मरीज सामने आये हैं। सोमवार को डिस्चार्ज हुये 112 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब 3140 हो गई है।

रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 129 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4234 पहुंच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की मिली रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 82 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1012 हो गये हैं। आज 1900 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु लिये गये हैं। जबलपुर में अब तक कुल 69385 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं।

पिता-पुत्र ने कोरोना मरीजों के लिए किया प्लाज्मा डोनेट :

जबलपुर। पैंतीस वर्ष की शासकीय सेवा पूरी कर चुके नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश अयाची ने सोमवार को रिटायरमेंट के दिन अपने सुपुत्र नगर निगम में सहायक आयुक्त सम्भव अयाची के साथ प्ला'मा दान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्लाज्मा डोनेट करने के लिये पिता और पुत्र रेडक्रॉस के वालिंटियर सुनील गर्ग के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंच कर प्ला'मा डोनेट किया। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉ शिशिर चनपुरिया, डॉ पुष्पराज बघेल, नोडल अधिकारी डॉ नीरज जैन, डॉ नीलम टोप्पो, डॉ सिद्धि, तकनीशियन सुनील स्टीफन मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT