केरल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज- 41 हजार से अधिक मिले नए केस
केरल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज- 41 हजार से अधिक मिले नए केस Social Media
कोरोना वायरस

केरल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज- 41 हजार से अधिक मिले नए केस

Author : Priyanka Sahu

केरल, भारत। देश में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण उफान पर है, इस वायरस से मची जोरदार तबाही के कारण फिर से देश मेंं संंपूर्ण लॉकडाउन लगाने जैसे हालात बने हुए हैं। देशभर में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान जारी होने के बावजूद भी कोरोना ने भयंकर रूप अख्तियार कर रखा, जिससे लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं एवं रोजाना हजारों लोगों की मौत हो रही है। केरल में भी महामारी कोरोना का संक्रमण की रफ्तार तेज है। इसी के मद्देनजर कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए केरल में भी आज से संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है, जो 16 मई तक जारी रहेगा। यहां देखें इस राज्य के नए मामलों का आंकड़ा।

केरल में पिछले 24 घंटे के नए केस :

केरल में कोरोना का रूप प्रचंड है, आज सिर्फ एक राज्‍य में 41 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 41 हजार 971 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 64 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई है, जबकि 27,456 लोग डिस्चार्ज हुए हैं तो वहीं, केरल में सक्रिय मामले की संख्‍या 4,17,101 है और अब तक कुल 5 हजार,746 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है, जबकि कुल डिस्चार्ज के केस 14,43,633 हैं।

देश में कोरोना के मामले :

स्वास्थ्य मंत्रालय की आज शनिवार सुबह जारी हुए रिपोर्ट में देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लाख 01 हजार 078 नए मामलों की पुष्टि हुई है और एक दिन में मौतों की संंख्‍या 4 हजार 187 दर्ज हुई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,18,92,676 हाे गई है एवं कुल मौतों की संख्या 2,38,270 है। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,23,446 है और अब तक इस वायरस को मात देकर डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,79,30,960 है। तो वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 22,97,257 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,73,46,544 हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT