देश में बीते दिन कोरोना का आंकड़ा 18 हजार के करीब दर्ज-263 मृत
देश में बीते दिन कोरोना का आंकड़ा 18 हजार के करीब दर्ज-263 मृत Social Media
कोरोना वायरस

देश में बीते दिन कोरोना का आंकड़ा 18 हजार के करीब दर्ज-263 मृत

Author : Priyanka Sahu

Coronavirus Update: देशभर में महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बड़े स्‍तर पर वैक्‍सीनेशन अभियान चल रहा, इस बीच देश में अब आतंक मचाने वाले वायरस कोरोना की चाल धीमी होती जा रही है, कोरोना के कम केस आने से आमजनता को कुछ राहत मिली है। कोरोना के नए मामलों की रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से हर दिन सामने आती है।

पिछले 24 घंटे के कोरोना के नए केस :

स्वास्थ्य मंत्रालय की आज सुबह जारी हुई रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में मिले नए मामलों का आंकड़ा 18 हजार के करीब दर्ज हुआ है। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 18,346 नए मामले सामने आए, 29,639 लोग डिस्चार्ज हुए, 263 लोगों की मृत्यु हुई।

भारत में कोरोना मामलों का अब तक का कुल आंकड़ा :

  • कोरोना संक्रमितों के कुल मामले : 3,38,53,048

  • कोरोना के कुल डिस्चार्ज केस : 3,31,50,886

  • कोरोना से कुल मृत्यु : 4,49,260

  • कोरोना के सक्रिय मामले : 2,52,902

कोरोना सैंपल टेस्ट और वैक्सीनेशन के आंकड़े :

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,41,642 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 57,53,94,042 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान जारी है और वैक्सीनेशन में भारत बाहुबली बनता जा रहा है। देश में अभी तक वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 91,54,65,826 हो चुका है।

देखा जाए तो कोरोना वायरस के कम केस आते ही अब कोरोना नियमों का पहले जैसे सख्‍ती से पालन होता नहीं नजर आ रहा है, जबकि अभी देश में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण खत्‍म नहीं हुआ है, फिर भी लोग लापरवाही कर रहे हैं, क्‍योंकि इन दिनों मार्केट का हाल ऐसा है, जैसे देश में कोई महामारी हो ही नहीं, न ही कोई मास्क लगा रहा और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT