भारत में कोविड-19 के नए केस- 2.22 लाख लोग संक्रमित एवं 4,454 लोगों की मौत
भारत में कोविड-19 के नए केस- 2.22 लाख लोग संक्रमित एवं 4,454 लोगों की मौत Social Media
कोरोना वायरस

भारत में कोविड-19 के नए केस- 2.22 लाख लोग संक्रमित एवं 4,454 लोगों की मौत

Author : Priyanka Sahu

भारत। देशभर में नए-नए रोग पैर पसार रहे हैं। देश में पहले ही महामारी कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण से निपटने के लिए दवाई और कड़ाई के साथ इस वायरस के खिलाफ संघर्ष जारी है। देश में नए रोगों के कहर के बीच अब पहले के मुकाबले अब रोजाना आ रहे नए कोरोना के मामलों की संख्‍या घटती जा रही है।

पिछले 24 घंटे के कोरोना के नए केस :

देश में आई कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर हाहाकार मचाया, जिससे चलते एक दिन के नए मामलों का आंकड़ा लाखों के पार ही निकलता जा रहा है एवं रोजाना हजारों की तादाद में मरीजों की जान जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आज सोमवर सुबह जारी हुई रिपोर्ट में भारत में महामारी कोरोना के नए मामलों में संक्रमितों की संख्‍या कम, लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है। एक नजर देश के पिछले 24 घंटे के नए मामलों पर...

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 22 हजार 315 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 4 हजार 454 नए लोगों की मौत हुई है एवं 3,02,544 नए लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

भारत में कोरोना मामले के कुल आंकड़ा :

देश में पिछले 24 घंटे के नए मामले आने के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,67,52,447 हुई। मौतों की संख्या 3,03,720 हो गई है और 2,37,28,011 कुल डिस्चार्ज मामलों की संख्या है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 27,20,716 है। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 9,42,722 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,60,51,962 हुआ।

कोरोना सैंपल टेस्‍ट के आंकड़े :

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, ''भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,28,127 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,05,36,064 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT