कोरोना संक्रमण के मामले में भोपाल पहुंचा टाप पर, भोपाल में मिले 345 मरीज
कोरोना संक्रमण के मामले में भोपाल पहुंचा टाप पर, भोपाल में मिले 345 मरीज  Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

कोरोना संक्रमण के मामले में भोपाल पहुंचा टाप पर, भोपाल में मिले 345 मरीज

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में कोरोना के शनिवार को 1308 मामले आए हैं। इनमें भोपाल के 345 और इंदौर के 317 मरीज शामिल हैं। भोपाल और खरगोन में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 7 हजार 344 हो गई है। इनमें करीब 65 फीसद मरीज होम आइसोलेशन में है। बाकी का निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मरीज बढऩे के साथ ही जांच कराने वालों की संख्या भी बढ़ी है। शनिवार को 25 हजार 32 सैंपल लिए गए। इनमें 24,695 की जांच हुई। जांचे गए सैंपलों में 1308 पाजिटिव आए हैं। इस तरह संक्रमण दर 5.2 फीसद रही।

मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दोबारा बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है। बीते 15 घंटों में 1308 कोरोना के नए संक्रमित मरीज आ चुके है। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ऐसे ही संक्रमित आते रहे तो एक महीने में एक साल पहले जैसी स्थिति बन जाएगी। जिससे यह साफ हो रहा है कि, प्रदेश में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। लोगों को अब लापरवाही बरतने से बचना होगा।

64 प्रतिशत बढ़े कोरोना के एक्टिव केस :

पिछले एक हफ्ते में 64प्रतिशत कोरोना के एक्टिव केस बढ़ें है। प्रदेश में सबसे ज्यादा खराब स्थिति इंदौर, भोपाल और जबलपुर में बनी हुई है। यहां लोग तेजी से संकरण के शिकार हो रहे है, जिस कारण सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इन तीनो शहरों में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। भोपाल के 145 अस्पतालों को 20प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उयोग नहीं करने वालों के खिलाफ 500 रुपए की चलानी कारर्वाई भी जारी है।

70 स्थानों पर की बैरिकेडिंग :

बढ़ते संक्रमण और लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए राजधानी के 70 स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए है। उधर बिना मास्क के घूमने वालों पर अब 100 की जगह 500 रुपए जा जुर्माना लगाया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT