पिछले 24 घंटे में मिले 2311 नए मरीज
पिछले 24 घंटे में मिले 2311 नए मरीज  Social Media
कोरोना वायरस

MP में नहीं रुक रहा 'कोरोना का कहर'- पिछले 24 घंटे में मिले 2311 नए मरीज

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस का आंकड़ा दिनों-दिन बड़ी तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ गए हैं, कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है तेजी से बढ़ रहे खतरनाक वायरस ने अपनी पकड़ सभी देशों में बना ली है। इस बुरे असर से देश को बचाने के लिए लगातार तमाम प्रयास भी किये जा रहे हैं, तो भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटों में तेजी से मामले सामने आये हैं।

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,311 नए मामले :

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना बड़ी तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,311 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 119899 तक पहुंच गई। इस बीमारी से 29 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2181 हो गयी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना के संक्रमण से इंदौर में सात, भोपाल में चार, ग्वालियर में तीन, जबलपुर,खरगोन, होशंगाबाद, एवं टीकमगढ़ में दो-दो, सागर, नीमच, बैतूल, दमोह, खंडवा, अनुपपुर एवं आगर मालवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया-

प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की कुल 119899 संख्या :

प्रदेश में कोरोना अब बेकाबू हो रहा है, प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना अपने कदमों की चाल और अधिक बढ़ाते हुए लोगों को अपना शिकार बना रहा है। अब संक्रमण की चपेट में तेजी से आया प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बम्पर बढ़त होती जा रही है वहीं प्रदेश के तेजी से कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में कुल 119899 संक्रमितों में से अब तक 95490 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 22228 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT