Coronavirus Update: देश में कोरोना से मामूली राहत
Coronavirus Update: देश में कोरोना से मामूली राहत Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

Coronavirus Update : देश में कोरोना से मामूली राहत, 24 घंटे में आए 3,06,064 नए मामले

Author : Sudha Choubey

Coronavirus Update : भारत में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। रोजाना लाखों कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के नए मामले सामने आ रहें हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार (24 जनवरी) के आंकड़े के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख 6 हजार 64 (3,06,064) नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में कम है। देश में आज कल से 27,469 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,33,533 मामले आए थे। खुशी की बात यह है कि, इस दौरान कुल 2,43,495 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है।

पिछले 24 घंटे के कोरोना के नए केस :

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 439 लोगों की इस वायरस के चलते मौत हो गई। वहीं दो लाख 43 हजार 495 (2,43,495) लोग स्वस्थ भी हो गए।

भारत में कोरोना के कुल मामले :

सक्रिय मामले: 22,49,335

कुल रिकवरी: 3,68,04,145

कुल मौतें: 4,89,848

कुल वैक्सीनेशन: 1,62,26,07,516

कोरोना सैंपल टेस्ट और वैक्सीनेशन के आंकड़े:

बताते चलें कि, देश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए सैंपल टेस्ट किए जाने का सिलसिला भी जारी है। वहीं इस वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,74,753 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,69,95,333 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कर्नाटक में कोरोना के मामले:

वहीं भारत में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक में आए हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार से अधिक (50,210) आई है। केरल में 45,449 केस, महाराष्ट्र में 40,805 केस, तमिलनाडु में 30,580 केस और गुजरात में 16,617 मरीज मिले हैं। इन पांच राज्यों में देश के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या के 60.01 फीसदी मामले आए हैं। कर्नाटक में तो अकेले 16.41 फीसदी नए मामले आए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT