MP Corona Update
MP Corona Update Social Media
कोरोना वायरस

मध्यप्रदेश में मिले 4037 नए पॉजिटिव, चार जिलों में सबसे ज्यादा मिल रहे कोरोना मरीज

Author : Priyanka Yadav

Madhya Pradesh Corona Update : कोरोना मध्यप्रदेश में तेजी से रफ्तार पकड़ा हुआ है, यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के चार जिलों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। मध्यप्रदेश के चारों बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर हॉटस्पॉट बने हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना के 4037 नए मामले :

मध्यप्रदेश में कोरोना कहर बनकर टूटने लगा है, मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच फिर 4037 नए मरीज सामने आए हैं, नए केसों में इंदौर से 1104, भोपाल से 863 और ग्वालियर से 635, जबलपुर से 277 नए मरीज सामने आए हैं।

24 घंटे में प्रदेश में 80 पुलिसकर्मी संक्रमित :

इन आंकड़ों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4037 नए पॉजिटिव केस आए हैं। मिश्रा ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 80 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। अब तक 227 पुलिस के जवान संक्रमित हो चुके हैं।

इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज

इंदौर में मिले 1104 नए मरीज :

इंदौर में एक साथ 1104 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, देर रात को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 1104 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई है। कुल 10 हजार 294 लोगों की जांच की गई थी। इसमें से 8 हजार 903 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। वहीं 68 लोगों की रिपोर्ट दोबारा पाजिटिव आई है।

भोपाल में मिले 863 नए मरीज :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं, राजधानी में 863 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके लिए 6707 सैंपल की जांच की गई थी। वही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 12 फीसद पहुंच गया है। भोपाल में सक्रिय मरीजों के आंकड़ा बढ़कर 3000 के पार पहुंच गया है।

ग्वालियर- जबलपुर में मिले इतने मरीज :

ग्वालियर शहर में कोरोना तेजी से संक्रमण फैला रहा है। ग्वालियर में 635 संक्रमित पाए गए। इसमें 39 संक्रमित बाहरी जिले के रहने वाले और 12 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है। जबकि शहर में 584 नए मरीज आए हैं। जबलपुर में 277 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, जबलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल व शहर के दो निजी अस्पतालों में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई।

MP में लगातार जोर पकड़ रही है कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार :

आपको बताते चलें कि एमपी के कई जिलों में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार जोर पकड़ रही है, दिन प्रतिदिन तेजी से नए मामलों में बढ़त हो रही है और कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मध्य प्रदेश में सख्ती और नाइट कर्फ्यू के बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT