भारत: एक दिन में कोरोना के 52,050 नए मामले- 803 मरीजों की मौत
भारत: एक दिन में कोरोना के 52,050 नए मामले- 803 मरीजों की मौत Social Media
कोरोना वायरस

भारत: एक दिन में कोरोना के 52,050 नए मामले- 803 मरीजों की मौत

Author : Priyanka Sahu

भारत। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर व संक्रमण मरीजों की तादाद तेज गति से बढ़ने से देश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अब पिछले कुछ दिनों से लगातार 50 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। आज 4 अगस्त को भी एक दिन में कोरोना संक्रमित के 50,000 के करीब ही नए मामले सामने आए हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में आये मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 4 अगस्त सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड19 के 52,050 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 803 मौतें दर्ज की गईं। हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 18,55,746 हो गई है, जिसमें कुल 5,86,298 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा कोरोनावायरस के कारण देश अब तक 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या :

ख़ुशी की बात यह है कि, भारत में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। यानि जितने लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं, उनमें से काफी लोग कोरोना की जंग जीत कर अपने घरों को भी लौट रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय मुताबिक, भारत में अब तक 12,30,510 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, "2 अगस्त तक टेस्ट किए गए कोविड-19 सैंपलों की कुल संख्या 2,08,64,750 है, जिसमें 6,61,182 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया।"

अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर :

बता दें कि, वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से अमेरिका, ब्राजील के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है, अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें, तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है, क्योंकि भारत से अधिक मामले अमेरिका में 4,862,174, ब्राजील में 2,751,665 मामले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT