देश में अन्य आपदाओं के बीच भी जारी है कोरोना का कहर
देश में अन्य आपदाओं के बीच भी जारी है कोरोना का कहर Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

अन्य आपदाओं के बीच भी देश में जारी है कोरोना का कहर, 24 घंटों के नए मामले

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया में कोरोना का आतंक जारी ही था। इसी बीच अब ब्लैक फंगस नाम की एक और नई बीमारी ने जन्म ले लिया है। जिससे लोगों की आंखे तक जाने का डर है। दूसरी तरफ कोरोना के आंकड़ों में पहले की तुलना कुछ कमी दर्ज की गई है जहां, यह आंकड़ा बीच के दिनों में 4 लाख को भी पार कर गया था। वहीं, प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों का आंकड़ा 2-3 लाख के पास आ गया है। हालांकि, अभी भी यह मामलें थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि, भारत के सभी राज्यों में कोरोना की वैक्सीन का वैक्सिनेशन तेजी से जारी है। ऐसे में एक नजर डालें पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों के आंकड़ों पर...

भारत में कोरोना का कुल आंकड़ा :

भारत के कई राज्यों में कोरोना के कहले अभी भी नाईट कर्फ्यू और कुछ दिन का लॉकडाउन लागू है। वैक्सिनेशन के बीच हर दिन अब नए ज्यादा आंकड़े सामने आ ही रहे हैं। वहीं, अब 'केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' द्वारा गुरुवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, आज भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 2,57,72,400 पर पहुंच गया है। इनमें से एक्टिव मामले 31,29,878 है। इसके अलावा जो लोग ठीक (रिकवर्ड) होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं उनका आंकड़ा 2,23,55,440 है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 2,87,122 है। बता दें, इन आंकड़ों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं।

पिछले 24 घंटों में सामने आए एक्टिव मामले :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 'पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 2,76,070 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,23,55,440 रही और 3,874 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी बीच भारत में अब तक कुल 32,23,56,187 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिनमें से बीते दिन कुल 20,55,010 टेस्ट हुए। बता दें, कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच देश में अब तक कुल 18,70,09,792 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

गौरतलब है कि, भारत सहित दुनिया में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16,55,68,854 पर पहुँच चुका है। जबकि मरने वालों की संख्या कुल 34,31,786 हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT