ग्वालियर कोरोना बुलेटिन Raj Express
कोरोना वायरस

ग्वालियर : सेम्पल देने नहीं पहुंच रहे लोग, कम हुई संक्रमित मिलने की संख्या

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : सोमवार को 363 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें 55 कोरोना संक्रमित निकले हैं।

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। त्यौहार में व्यस्त होने के कारण लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां प्रतिदिन 1500 से से 1700 संदिग्ध अपना सेम्पल देने जिले के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। कम जांंच होने की वजह से जिले में संक्रमित मरीज मिलने की संख्या भी कम हो गई है । सोमवार को 363 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें 55 कोरोना संक्रमित निकले हैं।

वहीं देश और दुनिया में कोरोना तेजी से वापसी कर रहा है। कुछ देशों में तो फिर से लॉकडाउन की स्थिति बन चुकी है। दिल्ली में भी कोरोना तेजी से फैलने लगा है। ग्वालियर में भी संक्रमण दर बढ़ चुकी है। कोरोना के शिकार सबसे अधिक युवा बन रहे हैं, क्योंकि वह रोजगार की तलाश में घर से बाहर निकलते हैं और कोरोना के शिकार बन जाते पर परेशानी यह है कि यही युवा अब कोरेाना के कैरियर भी बन रहे हैं। इस बार तेजी से फैल रहा कोरोना घातक होता जा रहा है। सोमवार को 363 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें 55 कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित :

सिंहपुर रोड मुरार, बिरला नगर, दीनदयाल नगर, महलगांव, हजीरा, एसपी ऑफिस, सराफा बाजार, जीवाजी नगर, थाटीपुर, मानमंदिर टॉकीज, तानसेन नगर, सिकंदर कंपू, खेड़ापति रोड, गोविदंपुरी, गुड़ा-गुड़ी का नाका, थाना माधौगंज, लक्ष्मीबाई कॉलोनी, तानसेन नगर, लक्कडख़ाना, नई सड़क, सूरज नगर सागरताल रोड, न्यू कॉलोनी बिरला नगर, रवि नगर, दर्पण कॉलोनी, रामदयाल नगर आदित्यपुरम सहित अन्य स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं।

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • सोमवार को भेजे गए कुल सेम्पल - 383

  • सोमवार को डिस्चार्ज हुए मरीज - 69

  • बचे हुए एक्टिव केस - 674

  • कुल एक्टिव कंटेन्मेंट क्षेत्र - 57

  • कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या - 73

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT